सुशांत के बाद एक और अभिनेता ने की खुदकुशी, आसिफ बसरा ने कुत्ते की बेल्ट से लगाई फांसी

By रेनू तिवारी | Nov 12, 2020

अभिनेता आसिफ बसरा की गुरुवार को धर्मशाला के मैक्लॉडगंज में एफसी गिबाडा रोड पर स्थित एक कैफे के पास आत्महत्या कर ली। वह 53 वर्ष के थे। अभिनेता को कथित तौर पर परिसर में फांसी पर लटका हुआ पाया गया था। आत्महत्या का कारण अभी ज्ञात नहीं है। इस खबर की पुष्टी न्यूज एजेंसी एएनआई ने की है।

 

इसे भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे ने अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ शेयर की ये खास तस्वीर 

मामले की जांच चल रही है। एएनआई ने एसएसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन के हवाले से कहा, "फिल्म अभिनेता आसिफ बसरा को धर्मशाला में एक निजी परिसर में फंदे से लटका पाया गया। फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।" कहा जा रहा है कि आसिफ अपनी एक विदेशी महिला दोस्त के साथ धर्मशाला के एक किराए के मकान में रह रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार दोपहर वह अपने पालतू कुत्ते को घुमाने के लिए निकले थे। इसके बाद उन्होंने घर वापस आकर अपने पालतू कुत्ते की रस्सी का फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया।

 

इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए, फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने ट्वीट किया: "सच नहीं हो सकता ... यह बहुत ही दुखद है।" 

 

इसे भी पढ़ें: अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला की मुसिबत बढ़ी! क्या एनसीबी करेगी गिरफ्तार?

  मनोरंजन उद्योग में आसिफ बसरा एक जाना-माना चेहरा हैं। काओ, पे चे, परज़ानिया और ब्लैक फ्राइडे जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों के अलावा, उन्हें हॉलीवुड फिल्म आउटसोर्स में भी देखा गया था। इसके अलावा वह पाताल लोक, वो, बंधकों जैसे शो का हिस्सा रह चुके हैं।


 


 

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इस साल खेल जगत में हुए कई विवाद, सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से ईशान हटना तो राहुल-गोयनका कंट्रोवर्सी

कांग्रेस को अपना इतिहास याद रखना जरूरी... JP Nadda का राहुल गांधी का वार

Russian President Vladimir Putin ने अजरबैजान के विमान दुर्घटना पर मांगी माफी, बोले- दुखद था हादसा

Haryana: सेना और CRPF के शहीद जवानों के परिवारों को सीएम सैनी ने दी बड़ी राहत, अनुग्रह राशि में की बढ़ोत्तरी