नाबालिग छात्रा को परेशान करने वाले पर पॉस्को एक्ट में कार्यवाही,आरोपी का पुलिस ने निकाला जुलूस

By दिनेश शुक्ल | Jan 20, 2021

उज्जैन। मध्य प्रदेश में उज्जैन जिले के नागदा शहर में नाबालिग छात्रा को परेशान कर उसका पीछा करने वाले एक मनचले युवक को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर उसका जुलूस निकाला। पुलिस ने युवक अमन पुत्र आरिफ खान निवासी 56 ब्लॉक के खिलाफ भादवी की धारा 354 व पॉस्को एक्ट में प्रकरण दर्ज किया।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के बैतूल में 13 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा के मुताबिक, अमन द्वारा क्षेत्र में रहने वाली एक 11 वर्षीय छात्रा को आए दिन परेशान करता था। छात्रा जब भी घर से बाहर निकलती तो वह उसका पीछा कर परेशान करता था और उसको पत्र लिखकर देता था। उसके साथ जबरदस्ती बात करने का प्रयास किया करता था। छात्रा ने यह बात अपने परिजनों को बताई। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने सोमवार काे उक्त धाराओं में प्रकरण किया। पुलिस ने मंगलवार को आरोपित के घर पहुंचकर उसे गिरफ्तार किया और उसे घर से जुलूस निकालते हुए पैदल थाने तक लाया गया।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत