Acharya Pramod ने भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए शहजाद पूनावाला को दिया निमंत्रण, भाजपा नेता ने दिया ये जवाब

By अंकित सिंह | Jan 04, 2023

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा फिलहाल उत्तर प्रदेश में हैं। 9 दिनों की अंतराल के बाद मंगलवार को इसकी फिर से शुरुआत हुई है। इसको लेकर भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच वार पलटवार का दौर भी देखने को मिलता है। लेकिन आज एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला। दरअसल, कांग्रेस के नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का आज जन्मदिन है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने उन्हें ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी। बधाई को स्वीकार करने के साथ ही आचार्य प्रमोद ने शहजाद पूनावाला को ट्विटर पर ही भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दे दिया। फिर क्या था, शहजाद पूनावाला ने भी उनका निमंत्रण स्वीकार करते हुए कुछ मांग रख दी। इसके बाद से दोनों नेताओं के बीच ट्विटर पर अपने-अपने पक्ष रखे जाने लगे। आपको बताते हैं क्या कि पूरा मामला क्या है। 

 

इसे भी पढ़ें: राहुल की ‘Bharat Jodo Yatra’ में सफेद टी शर्ट पहन कर शामिल हुए अमेठी से कांग्रेस कार्यकर्ता


आचार्य प्रमोद को जन्मदिन की बधाई देते हुए शहजाद पूनावाला ने लिखा कि आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई। प्रभु श्रीराम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं। इसके जवाब में आचार्य प्रमोद ने लिखा कि भारत जोड़ो यात्रा में आ जाओ किसी दिन। इसके जवाब में शहजाद पूनावाला ने लिखा कि स्वामी जी जैसे ही भारत के टुकड़े टुकड़े चाहनेवाले, अफ़ज़ल गुरु के समर्थक, हिंदुत्व को ISIS कहनेवाले, गौ माता को काटनेवाले, श्री राम के अस्तित्व पर सवाल उठानेवाले और अनुच्छेद 370 को वापस लाने की पैरवी करनेवालों से आपकी यात्रा मुक्त होगी तो ज़रूर ऐसी यात्रा में जुड़ेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: मवीकलां में विश्राम के बाद फिर शुरू हुई यात्रा, रालोद कार्यकर्ताओं ने भी लिया हिस्सा


शहजाद पूनावाला के इस जवाब पर आचार्य प्रमोद ने आगे लिखा कि यह टीवी डिबेट नहीं है। अभी इसका भी जवाब पूनावाला की ओर से दिया गया। पूनावाला ने लिखा कि जी स्वामी जी, इसीलिए तो आपको कांग्रेस का नहीं बल्कि देश का मानते हुए आपको महत्वपूर्ण सुझाव दिया। जैसे ही देश विरोधियों के गैंग से मुक्त होगी यह यात्रा तो सबसे पहले मैं जुड़ जाऊँगा। आपको बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा उत्तर प्रदेश के बागपत स्थित मवीकलां में रात्रि विश्राम के बाद बुधवार सुबह छह बजे पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में फिर शुरू हुई। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के जिलाध्यक्ष की अगुवाई में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी इस यात्रा में हिस्सा लिया। 

प्रमुख खबरें

Tawang को चीन के कब्जे से बचाया! कौन हैं मेजर खातिंग? जिनका म्यूजियम ड्रैगन को दिलाता रहेगा भारत के पराक्रम की याद

Delhi Capitals ने Rishabh Pant से किया किनारा, आईपीएल 2025 के लिए इन खिलाड़ियों को किया रिटेन

Diwali 2024: देशभर में दिवाली की धूम, जगमग हुआ सारा नजारा, जले खुशियों के दीप, पटाखों की धूम

Punjab Kings ने महज दो खिलाड़ियों को किया रिटेन, अर्शदीप और शिखर को दिखाया बाहर का रास्ता