Maharashtra के उपमुख्यमंत्री फडणवीस को जान से मारने की धमकी देने का आरोपी व्यक्ति सतारा से गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 03, 2024

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने वाले 28 वर्षीय युवक को शनिवार को सतारा से गिरफ्तार कर लिया गया। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सांताक्रूज पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि बीड के रहने वाले किंचक राधाकृष्ण नवले नामक युवक ने एक यूट्यूब चैनल को दिये गये एक साक्षात्कार में जान से मारने की धमकी दी और उपमुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक का भी इस्तेमाल किया।

अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को पड़ोसी रायगढ़ जिले के पनवेल से योगेश सावंत नामक व्यक्ति को सोशल मीडिया मंच पर नवले का साक्षात्कार साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार्यकर्ता अक्षय पनवेलकर की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि अदालत ने पेशे से किसान नवले और सावंत को पुलिस हिरासत में भेज दिया है और यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया।

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti