रवि शंकर प्रसाद का आरोप, कांग्रेस ने लंदन में EVM हैकिंग कार्यक्रम का किया था अयोजन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 22, 2019

नयी दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मंगलवार को आरोप लगाया कि लंदन में हुए ईवीएम हैकिंग कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस ने किया था, जिसमें एक साइबर विशेषज्ञ ने 2014 आम चुनाव में धांधली होने का दावा किया था। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कार्यक्रम कांग्रेस द्वारा प्रायोजित था।

 

उन्होंने कहा कि अमेरिका में राजनीतिक शरण की मांग कर रहे एक भारतीय साइबर विशेषज्ञ ने सोमवार को दावा किया था कि ईवीएम के जरिए 2014 चुनाव में "धांधली" की गई। विशेषज्ञ ने दावा किया कि ईवीएम को हैक किया जा सकता है। प्रसाद ने कहा, ‘‘हम इस दावे का पर्दाफाश करेंगे।’’ कांग्रेस 2014 के जनादेश का अपमान कर रही है।


यह भी पढ़ें: EVM विवाद मामले में बोले अरुण जेटली, यह पूरी तरह से है बकवास

 

सैयद शुजा के तौर पर पहचाने गए इस शख्स ने लंदन से स्काइप के जरिए संवाददाता सम्मेलन किया। उसने कहा कि अपनी टीम के कुछ सदस्यों की हत्या किए जाने के बाद वह भयभीत महसूस कर रहा था इसलिए 2014 में भारत से भाग आया था।

 

प्रमुख खबरें

दोस्त हो तो अमेरिका जैसा, हूतियों ने इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल से बोला हमला, THAAD ने हवा में ही कर दिया धुंआ-धुंआ

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, पुलिसकर्मी और ग्रामीण घायल, मुख्यमंत्री ने की निंदा

Hockey India League: 7 साल बाद हॉकी इंडिया लीग की वापसी, 8 टीमों के बीच होगी खिताब के लिए जंग

Israel destroys Houthis: हूतियों के खिलाफ इजरायली फौज के 100 से ज्यादा फाइटर जेट ने बोला हमला, सना और होदेइदा तबाह