गुरुद्वारे के नजदीक बच्ची का अपहरण कर यौन उत्पीड़न की कोशिश करने का आरोपी पकड़ा गया

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2025

गुरुद्वारे के नजदीक बच्ची का अपहरण कर यौन उत्पीड़न की कोशिश करने का आरोपी पकड़ा गया

उत्तरी दिल्ली के गुरुद्वारे नानक प्याऊ में एक सेवादार ने एक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जिसने कथित तौर पर छह वर्षीय एक बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर अपहरण कर लिया और उसका यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना 24 अप्रैल को हुई जब बच्ची अपनी मां के साथ गुरुद्वारा गई थी और खेलते समय उससे बिछड़ गई थी। उन्होंने बताया कि आरोपी आशु छेत्री बुडा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सेवादार दीपक दुआ ने लड़की को आजादपुर निवासी बुडा के चंगुल से बचाया, जिसने कथित तौर पर लड़की को चॉकलेट देने के बहाने से बुलाया और उसका अपहरण कर लिया था। उन्होंने बताया कि आरोपी नशे का आदी है।

अधिकारी ने बताया कि निरंकारी कॉलोनी निवासी दुआ ने लड़की को रोते हुए देखा और पुलिस को सूचित करने से पहले आरोपी को पकड़ लिया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और प्रकरण की जांच जारी है।

पुलिस ने बताया कि बच्ची को उसके परिवार को सौंप दिया गया है और उसकी मेडिकल जांच करवाई गई है। उसने बताया कि दुआ ने बच्ची को और अधिक नुकसान पहुंचाने से रोकने में अहम भूमिका निभाई।

प्रमुख खबरें

दिल्ली में आज मॉक ड्रिल, 15 मिनट के लिए NDMC क्षेत्र में ब्लैकआउट रहेगा

पहले जांच ले, फिर करें पोस्ट...भारत को लेकर क्या झूठ फैला रहा था चीन का अखबार, विदेश मंत्रालय ने अच्छे से समझा दिया

‘पहलगाम के पीड़ितों के लिए न्याय की शुरुआत’, ऑपरेशन सिंदूर के बाद सामने आया RSS का रिएक्शन

भारत ने पाकिस्तान में कैसे घुसकर मारा, आया चौंकाने वाला वीडियो