Salman Khan के आवास के बाहर गोलीबारी के आरोपी की मौत, न्यायिक जांच शुरू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 03, 2024

मुंबई के बांद्रा इलाके में 14 अप्रैल को अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी की घटना के एक आरोपी की कथित आत्महत्या के मामले की बृहस्पतिवार को मजिस्ट्रेट जांच शुरू हो गई। गोलीबारी करने वालों को हथियारों की आपूर्ति करने के आरोप में अनुज थापन को पंजाब से पकड़ा गया था।

थापन बुधवार को कमिश्नरेट परिसर स्थित मुंबई अपराध शाखा के हवालात के शौचालय के अंदर फंदे से लटका हुआ पाया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा जांच शुरू की गई है और यह जांच दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 176 के तहत की जा रही है और सभी संबंधित दस्तावेज जमा कर दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इस बीच, अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने अपनी जांच के तहत हवालात में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर एकत्र कर लिए हैं। इससे पहले, जे जे अस्पताल में अनुज थापन के शव का पोस्टमार्टम किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम फॉरेंसिक डॉक्टरों की मौजूदगी में किया गया, जिसकी वीडियोग्राफी की गई। यह शाम 4.15 बजे शुरू हुआ और करीब 5.15 बजे पूरा हुआ। अधिकारी ने बताया कि शव को मुर्दाघर में रखा गया है।

पोस्टमार्टम के निष्कर्षों का अभी खुलासा नहीं किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस और कानूनी औपचारिकताओं के कारण पोस्टमार्टम में कई घंटे की देरी हुई। थापन गोलीबारी की घटना की प्राथमिकी में नामजद छह लोगों में से एक था।

आरोपियों में से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई वर्तमान में पड़ोसी राज्य गुजरात की जेल में बंद है और उसका भाई अनमोल बिश्नोईवांछित आरोपी है। अधिकारियों ने बताया कि थापन के परिजन मुंबई आ रहे हैं।

थापन और सोनू कुमार बिश्नोई (32) को अपराध शाखा की टीम ने 26 अप्रैल को पंजाब के फाजिल्का से गिरफ्तार किया था। दोनों ने सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी के लिए सागर पाल और विक्की गुप्ता को कथित तौर पर हथियार मुहैया कराए थे।

प्रमुख खबरें

डोमेन विशेषज्ञों को शामिल करने की तैयारी, साइबर सुरक्षा पर सेना का जोर

Maharashtra के लोगों ने ‘गद्दार’ को ही माना असली हकदार, अकेले शिंदे पूरी महाविकास अघाड़ी पर भारी पड़े

इंस्टाग्राम पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स, चुनाव में मिले सिर्फ 131 वोट, Big Boss के एक्स कंटेस्टेंट एजाज खान का बुरा हाल

IND vs AUS: पर्थ में यशस्वी जायसवाल ने केएल राहुल संग रचा इतिहास, बड़ा रिकॉर्ड भी किया कायम