उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में बृजमनगंज थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय एक लड़की के अपहरण और उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान रामकृपाल (40) के रूप में हुई है और संबंधित घटना 23 मार्च की है। उन्होंने कहा कि नाबालिग लड़की के पिता की तहरीर पर रामकृपाल के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। सिंह ने बताया कि लड़की को बरामद कर लिया गया है और आरोपी को मंगलवार को विधिक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया गया।