By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 08, 2017
जम्मू। भाजपा की छात्र इकाई एबीवीपी के कार्यकर्ता जम्मू विश्वविद्यालय में घुस गये। उन्होंने वहां विश्वविद्यालय और इस्लामिक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्रों के बीच चल रहे फुटबाल मैच में बाधा डालते हुये आरोप लगाया कि कश्मीर के छात्रों ने राष्ट्रगान का अनादर किया है। जम्मू विश्वविद्यालय प्रशासन ने कश्मीर के शेर-ए-कश्मीर कृषि, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एसकेयूएसएसटी) के छात्रों द्वारा राष्ट्रगान का अनादर करने के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के आरोपों की जांच के आदेश दिये हैं और इसके लिए समिति गठित की है।
जम्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरडी शर्मा ने कहा, ‘‘हम किसी को भी राष्ट्रगान का अनादर करने नहीं दे सकते। आरोप की जांच के लिए एक समिति गठित की गयी है।’’ एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कश्मीर के एसकेयूएएसटी के छात्रों ने जम्मू विश्वविद्यालय के मैदान पर फुटबॉल का मैच शुरू होने से पहले राष्ट्रगान का अपमान किया। एक एबीवीपी छात्र ने दावा किया, ‘‘हमने एक तस्वीर का हवाला दिया जो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रही है जिसमें कथित तौर पर तीन अप्रैल को उद्घाटन समारोह में राष्ट्रगान के दौरान कश्मीर के दो छात्र एक-दूसरे से बात करते दिखाई दे रहे हैं।’’
एबीवीपी कार्यकर्ता शुक्रवार को जम्मू विश्वविद्यालय और इस्लामिक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्रों के बीच चल रहे फुटबॉल मैच के फाइनल के दौरान जम्मू विश्वविद्यालय के खेल के मैदान में कथित तौर पर घुस गये और नारे लगाने लगे। उन्होंने धरना प्रदर्शन भी किया। प्रोफेसर शर्मा ने बताया कि एबीवीपी कार्यकर्ता कथित तौर पर मैदान में घुस गये और उन्होंने मैच में बाधा डाली। कुलपति ने कहा, ‘‘हमें कुछ स्पर्धाएं रद्द करनी पड़ीं क्योंकि कैम्पस में हमारे पास तीन आयोजन स्थल हैं और इन तत्वों द्वारा पैदा की गयी स्थिति को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें यहां जम्मू कश्मीर के 12 विश्वविद्यालयों की पहली अंतर विश्वविद्यालयी खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन दिवस पर शाम में सूचना (राष्ट्रगान के अपमान से संबंधित कुछ आरोपों की) मिली।’’
बहरहाल, कुलपति ने कहा कि उन्हें अभी तक इन आरोपों में कोई सच्चाई का नहीं पता चला है। प्रो. शर्मा ने कहा, ‘‘हमें किसी भी व्यक्ति की ओर से ऐसी किसी भी बात का अनुभव नहीं हुआ। हमें बताया गया कि एसकेयूएएसटी के कुछ छात्र गंभीर नहीं थे। हमने इसकी जांच की और इसमें कोई सच्चाई नहीं मिली।’’ उन्होंने कहा कि अगले दिन कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें कश्मीर के खिलाड़ी शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू विश्वविद्यालय ने इसकी जांच के लिए समिति गठित कर दी है। वह इसकी जांच कर रही है। अगर कोई भी सबूत है तो उन लोगों (एबीवीपी) को सबूत के साथ समिति के पास आना चाहिये।’'