मंत्रिपरिषद में अपना दल को जगह नहीं मिलने का मलाल नहीं: पटेल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 31, 2019

लखनऊ। भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के अध्यक्ष आशीष पटेल ने कहा है कि इस बार नरेन्द्र मोदी मंत्रिपरिषद में उनकी पार्टी को कोई जगह नहीं मिलने का उन्हें कोई मलाल नहीं है और वह राजग के साथ बने रहेंगे। पटेल ने शुक्रवार को ‘भाषा’ से कहा  हम राजग के साथ हैं और रहेंगे। मंत्री बनाना या नहीं बनाना प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है। 

इसे भी पढ़ें: शपथ ग्रहण से पहले NDA में दरार, मोदी कैबिनेट में शामिल नहीं होगी जदयू

उन्होंने कहा कि उनके दल को लगातार दूसरी बार सत्ता में आयी मोदी सरकार के मंत्रिपरिषद में इस बार भले ही प्रतिनिधित्व नहीं मिला हो, लेकिन उन्हें इसकी कोई शिकायत नहीं है। उल्लेखनीय है कि अपना दल (सोनेलाल) की संरक्षक अनुप्रिया पटेल मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में स्वास्थ्य राज्यमंत्री थी। इस बार उन्हें या पार्टी के किसी सदस्य को मंत्रिपरिषद में जगह नहीं दी गयी है। हालांकि, पार्टी अध्यक्ष आशीष पटेल ने भविष्य में मंत्रिपरिषद के विस्तार में प्रतिनिधित्व मिलने की उम्मीद जताते हुए कहा कि पिछली बार भी हमें सरकार बनने के दो साल बाद मौका मिला था।

प्रमुख खबरें

NCL ने मध्य प्रदेश में कोयला खनन के लिए बस्ती को स्थानांतरित करने की योजना बनाई

चीन की अपारदर्शी व्यापार प्रथाओं के कारण भारत को RCEP से बहुत कम लाभ: जीटीआरआई

Kailash Gahlot Quits AAP । आम आदमी पार्टी की दिशा और दशा पर कैलाश गहलोत ने उठाए सवाल

Margashirsha Amavasya 2024: कब है मार्गशीर्ष अमावस्या? इस दिन शिवलिंग पर जरुर अर्पित करें ये चीजें, घर में बनीं रहती है सुख-शांति