Rajasthan में पिछले साल लगभग 17 लाख विदेशी पर्यटक आए, विधानसभा में एक सवाल के जवाब में सरकार ने दी जानकारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 29, 2024

जयपुर। राजस्थान में बीते साल लगभग 17 लाख विदेशी पर्यटक घूमने और यहां की ऐतिहासिक विरासत को देखने आए। राजस्थान विधानसभा में एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी गई है। एक अतारांकित प्रश्न के जवाब में दी गई जानकारी के अनुसार साल 2023 में राजस्थान में 17,90,51,925 घरेलू पर्यटक और 16,99,869 विदेशी पर्यटक आए। इसके अनुसार साल 2020 में 1,51,17,239 घरेलू और 4,46,467 विदेशी, साल 2021 में 2,19,88,734 घरेलू और 34,806 विदेशी तथा साल 2022 में 10,83,28,156 घरेलू और 39,684 विदेशी पर्यटक राजस्थान की यात्रा पर आये। विधायक कालीचरण सराफ ने अपने प्रश्न में राज्य में जनवरी 2020 से दिसंबर 2023 तक की गई घरेलू-विदेशी पर्यटक यात्राओं का वर्षवार विवरण मांगा था। सरकार की ओर से दिए गए जवाब के अनुसार में राज्य में घरेलू-विदेशी पर्यटक यात्राओं से प्राप्त राजस्व का संकलन पर्यटन विभाग द्वारा नहीं किया जाता।

प्रमुख खबरें

Arif Mohammad Khan केरल से हुए रवाना, कहा- राज्य के साथ उनका जुड़ाव आजीवन रहेगा

Delhi Elections 2025 । मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए शिक्षा घोषणापत्र जारी किया

विंटर में रात को सोने से पहले पैर के तलवों पर लगा लें घी, इन समस्यों से मिलेगी निजात

BPSC Students Protest । सीएम हाउस की ओर बढ़ रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया हल्का लाठीचार्ज