Jono Gorjon Sabha । लोकसभा चुनाव में BJP को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी में TMC, रैली में Abhishek Banerjee ने किया कमल को उखाड़ फेंकने का दावा

FacebookTwitterWhatsapp

By एकता | Mar 10, 2024

Jono Gorjon Sabha । लोकसभा चुनाव में BJP को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी में TMC, रैली में Abhishek Banerjee ने किया कमल को उखाड़ फेंकने का दावा

तृणमूल कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। पार्टी ने रविवार को कोलकाता के मशहूर ब्रिगेड परेड ग्राउंड में एक विशाल रैली 'जन गर्जन सभा' के साथ अपने लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान का आरंभ किया। इस मौके पर पार्टी के कई बड़े नेताओं ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी में जीरो वारंटी है। हम कमल को उखाड़ के फेंक देंगे।

 

इसे भी पढ़ें: BJP से इस्तीफा देकर Congress में शामिल हुए Brijendra Singh, मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन


अभिषेक बनर्जी ने कहा, ''बीजेपी के पास ईडी, सीबीआई, न्यायपालिका है। लेकिन हमारे पास लोग हैं।'' उन्होंने आगे कहा कि हमारी लड़ाई सिर्फ बीजेपी से नहीं है, बल्कि लेफ्ट और अधीर चौधरी के नेतृत्व वाली बंगाल कांग्रेस से भी है। बीजेपी द्वारा पवन सिंह को लोकसभा उम्मीदवार बनाये जाने पर निशाना साधते हुए अभिषेक ने कहा, ''एक अभिनेता ने बंगाली महिलाओं पर कई अपमानजनक गाने गाए थे, बीजेपी ने उन्हें आसनसोल से उम्मीदवार बना दिया? बाद में वह पीछे हट गए।''

 

इसे भी पढ़ें: Keshopur Water Treatment Plant के बोरवेल में गिरा व्यक्ति, Atishi ने किया घटनास्थल का जायजा


ब्रिगेड परेड मैदान में ‘जन गर्जन सभा’ को संबोधित करते हुए कहा, ''दिल्ली से बाहरी लोग यहां आते हैं और कहते हैं कि मोदी की गारंटी है। मोदी की क्या गारंटी है? मोदी की गारंटी जीरो वारंटी है। केवल ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस वादे निभाती हैं। भाजपा और उसके नेता बाहरी तथा बंगाल विरोधी हैं और इसी कारण उन्होंने राज्य के धन को रोक कर रखा है। पहले चोर जेल जाते थे, लेकिन आज भाजपा में शामिल हो रहे हैं।'' तृणमूल सांसद ने यह भी दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय और केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो की छापेमारी का ‘‘कोई नतीजा नहीं निकलेगा क्योंकि वे तो चुनाव में भाग लेंगे नहीं।’’


प्रमुख खबरें

GT vs SRH Highlights: गुजरात टाइटंस की बेहतरीन जीत, सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग खत्म

IPL 2025 के बीच इस खिलाड़ी पर लगा दुष्कर्म का आरोप, मंगेतर ने कराया केस दर्ज

GT vs SRH: शुभमन गिल नहीं थे आउट? मैदान पर अंपायर से भिड़ गए गुजरात के कप्तान

ECB ने लिया बड़ा फैसला, महिला क्रिकेट में ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों के लिए नो एंट्री