पंजाब की सभी लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी AAP, केजरीवाल की जनता से अपील- हमारे हाथों को करें मजबूत

By अभिनय आकाश | Feb 10, 2024

आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि पंजाब में भारत के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आगामी आम चुनाव में राज्य और चंडीगढ़ की सभी 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। यह विपक्षी भारतीय गुट के लिए एक बड़ा झटका है। उन्होंने कहा कि आप आने वाले दिनों में पंजाब की 13 और चंडीगढ़ की एक सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करेगी।

इसे भी पढ़ें: CM Kejriwal ‘भ्रष्टाचार के दलदल’ में फंस गए हैं : Anurag Thakur

केजरीवाल ने कहा कि आप जितना अधिक हमारे हाथों को मजबूत करेंगे, उतना अधिक काम हम कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी अगले 10-15 दिनों में इन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी। दो साल पहले आपने हमें आशीर्वाद दिया था। हमें 117 में से 92 सीटें दीं, आपने पंजाब में इतिहास रचा। मैं आपके पास हाथ जोड़कर एक और आशीर्वाद मांगने आया हूं। दो महीने में लोकसभा चुनाव होने हैं। लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब से 13 और चंडीगढ़ से एक, कुल मिलाकर 14 सीटें हैं। 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: AAP के आरोपों पर ED ने पलटवार करते हुए कर दिया खुलासा- 'रिश्वत की रकम चुनावी कोष में ली गयी'

उन्होंने शनिवार को एक कार्यक्रम में कहा कि आपको इन सभी 14 सीटों पर आप को बहुमत के साथ जीत दिलानी है। अगले 10-15 दिनों में आप इन सभी 14 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी। 

प्रमुख खबरें

बैन हो जाएगा BGMI गेम अकाउंट, गलती से भी मत करना ये मॉड इस्तेमाल, जानें पूरी जानकारी

पद छोड़ने या शरण लेने का कभी विचार नहीं आया, निर्वासन में अपने पहले बयान में बशर अल असद बोले- सीरिया से संबंधित गहरी भावना बरकरार

AAP की महिला अदालत के बाद केजरीवाल के घर के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन, स्वाति मालीवाल केस की दिलाई याद

BJP ने लोकसभा सांसदों के लिए जारी किया व्हिप, सभी को रहना होगा मौजूद