दिल्ली में रमेश बिधूड़ी के बयान को लेकर हंगामा, AAP ने की पार्टी से निकलने की मांग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 23, 2020

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी को प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ कथित रूप से असंसदीय का इस्तेमाल करने को लेकर पार्टी से निष्कासित करने की मांग की। आप विधायक और प्रवक्ता राघव चड्ढा ने संवाददाता सम्मेलन में एक वीडियो दिखाया जिसमें दक्षिण दिल्ली के सांसद बिधूड़ी कथित रूप से किसानों और नये कृषि कानूनों के प्रति उनके आंदोलन के लिए असंसदीय का इस्तेमाल करते हुए नजर आते हैं।

इसे भी पढ़ें: पंजाब में अपनी जड़ें मजबूत करने की कोशिश में AAP, राघव चड्ढा को बनाया गया सह-प्रभारी

हालांकि बिधूड़ी ने कहा कि इस वीडियो में आप नेताओं ने छेड़छाड़ की है और उन्होंने किसानों के लिए असम्मानपूर्ण कुछ नहीं कहा। चड्ढा ने कहा, ‘‘ मैं प्रधानमंत्री से बिधूड़ी को पार्टी से निष्कासित करने की मांग करना चाहूंगा।

प्रमुख खबरें

पाकिस्तान सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री Imran Khan की पार्टी से बातचीत के लिए समिति गठित की

IND vs AUS: बुमराह से बचने का इस पूर्व दिग्गज के पास है उपाय, ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ बढ़ाया मदद का हाथ

चीनी सेना ने पेंटागन रिपोर्ट की निंदा की; कहा कि इसमें चीन के खतरे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है

दिल्ली में विंटर वेकेशन का एलान, 1 से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश