By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 23, 2020
नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी को प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ कथित रूप से असंसदीय का इस्तेमाल करने को लेकर पार्टी से निष्कासित करने की मांग की। आप विधायक और प्रवक्ता राघव चड्ढा ने संवाददाता सम्मेलन में एक वीडियो दिखाया जिसमें दक्षिण दिल्ली के सांसद बिधूड़ी कथित रूप से किसानों और नये कृषि कानूनों के प्रति उनके आंदोलन के लिए असंसदीय का इस्तेमाल करते हुए नजर आते हैं।
हालांकि बिधूड़ी ने कहा कि इस वीडियो में आप नेताओं ने छेड़छाड़ की है और उन्होंने किसानों के लिए असम्मानपूर्ण कुछ नहीं कहा। चड्ढा ने कहा, ‘‘ मैं प्रधानमंत्री से बिधूड़ी को पार्टी से निष्कासित करने की मांग करना चाहूंगा।