जम्मू कश्मीर में नागरिकों की हत्या के खिलाफ आप ने कैंडल मार्च निकाला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 11, 2021

चंडीगढ़| जम्मू कश्मीर में हाल ही में आतंकवादियों द्वारा किये गये आम लोगों की हत्या के विरोध में आम आदमी पार्टी ने रविवार को पूरे पंजाब में कैंडल मार्च निकाला।

आम आदमी पार्टी के पंजाब के विधायकों एवं प्रवक्ताओं कुलतार सिंह संधवां और अमन अरोड़ा ने कहा कि जम्मू कश्मीर में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिये पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में कैंडल मार्च निकाला।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने उठाया कोयले की कमी का मुद्दा, कहा अब बिजली की दरें बढ़ायी जा सकती हैं

कश्मीर घाटी में निशाना बनाकर अल्पसंख्यकों (हिंदुओं एवं सिखों) की हत्या की निंदा करते हुये आम आदमी पार्टी नेताओं ने केंद्र की नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार से कश्मीरी पंडितों एवं सिखों समेत (अल्पसंख्यक) समुदायों की सुरक्षा करने की मांग की।

संधवां एवं अरोड़ा ने संयुक्त बयान जारी कर कहा, ‘‘हाल के दिनों में घाटी में आतंकवादी गतिविधियां बेहद चिंता का विषय हैं। केंद्र सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिये और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के इंतजाम को और मजबूत करना चाहिये।’’

मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुये आप नेताओं ने कहा कि नोटबंदी और संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाकर आतंकवाद पर लगाम कसने का केंद्र सरकार का दावा झूठ और खोखला साबित हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि कश्मीर में हिंसा की घटनायें बढ़ रही हैं और मोदी सरकार आतंकवाद से मुकाबला करने तथा सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने में पूरी तरह विफल रही है और अब नागरिकों की मौत पर चुप है।

उन्होंने कहा कि घाटी में सांप्रदायिक संघर्ष को बढ़ावा देने के अलावा अल्पसंख्यक समुदाय के मन में डर का माहौल पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है। जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में कई लोगों की मौत हुयी है। ताजा घटना बृहस्पतिवार की है जब श्रीनगर में एक स्कूल के अंदर प्रधानाध्यापिका सुपिंदर कौर और शिक्षक दीपक चंद की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।

पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने भी जम्मू कश्मीर में नागरिकों की हत्या की निंदा की और केंद्र से केंद्र शासित प्रदेश के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये प्रभावी कदम उठाने का अनुरोध किया है।

इसे भी पढ़ें: केंद्र ने दिल्ली सरकार की राशन को घर तक पहुंचाने की योजना खारिज की : आप

 

प्रमुख खबरें

स्कूली बच्चों को ले जा रही बस सोलापुर में पलटी, कुछ छात्रों को मामूली चोटें

दिल्ली हवाई अड्डे पर बांग्लादेशी नागरिक सोने की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार: सीमा शुल्क

प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुग्राम में मनोरंजन कंपनी की 120 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की

Narayan Kavach Benefits: नारायण कवच का पाठ करने से बढ़ता है सौभाग्य, जानिए किस दिन से करें शुरूआत