नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी महासचिव संजय सिंह ने प्रभासाक्षी के 17 साल पूरे होने पर पहले के दौर की पत्रकारिता को याद करते हुए कहा कि खबरों के प्रकाशित कराने के लिए 2-3 दिनों का वक्त लगता था और यह भी सुनिश्चित नहीं हो पाता था कि खबर प्रकाशित होगी भी या नहीं।
आज के दौर में जो चौथे स्तंभ की जिम्मेदारी थी उसे आज भयावह तौर से आगे बढ़ाया जा रहा है। वह भी सिर्फ इसलिए क्योंकि टीआरपी हासिल की जा सके। इस दौर में विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका की जिम्मेदारी को सही ढंग से दिखाने में कामयाब नहीं हो पा रही है।