सुकेश चंद्रशेखर के आरोपों पर AAP विधायक सौरभ भारद्वाज बोले, भाजपा ने महाठग को एमसीडी चुनाव में बनाया स्टार कैंपेनर

By अभिनय आकाश | Nov 05, 2022

सरकारी वकील की ओर से कोर्ट को बताया गया कि ताहिर हुसैन ने सीएए विरोधी प्रदर्शनों और दंगों को फंडिंग की। वो इस दरमियान कई बार दंगाइयों से मिला और उनको पैसा दिया। सीएए विरोधी प्रदर्शनों की आड़ में दिल्ली को दंगों में झोंकने के लिए ताहिर और उसके साथियों ने जो साजिश रची, उसकी पृष्ठभूमि उसने अपने ही नियंत्रण वाली कंपनियों से फर्जी लेनदेन के जरिये तैयार किए। आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के खुले पत्र के बाद, पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को दावा किया कि भाजपा गुजरात विधानसभा और दिल्ली नगर निगम के चुनावों में उम्मीदवारों के समर्थन के साथ चल रही थी। 

इसे भी पढ़ें: 'मैं ठग हूं तो केजरीवाल है महा-ठग', सुकेश ने लगाए आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप, कहा- मुझसे दिल्ली सरकार ने 50 करोड़ क्यों लिए?

आप नेता ने आरोप लगाया कि चंद्रशेखर "भाजपा के स्टार प्रचारक" बन गए थे और पार्टी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन पर भरोसा कर रही थी। भारद्वाज के अनुसार, दिल्ली स्थानीय परिषद और गुजरात विधानसभा के चुनावों के परिणामस्वरूप भाजपा प्रचार के लिए सुकेश चंद्रशेखर जैसे ठग पर निर्भर है। उन्होंने कहा, 'चंद्रशेखर बीजेपी के स्टार प्रचारक बन गए हैं और पार्टी ये चुनाव एक ठग के समर्थन से लड़ रही है। दिल्ली विधानसभा में ग्रेटर कैलाश के प्रतिनिधि भारद्वाज ने कहा कि भारतीय चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखें जारी किए जाने और आप की आलोचना करने के बाद से भाजपा चिंतित है। 

इसे भी पढ़ें: पूर्व टीवी प्रस्तोता इसुदान गढ़वी गुजरात में मुख्यमंत्री पद के लिये आप की पसंद

भाजपा की झूठी मानहानि की निंदा करने वाले सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि राज्य चुनावों की तारीख की घोषणा के परिणामस्वरूप भाजपा बेहद घबराई हुई लग रही थी। चंद्रशेखर के यह कहने के बाद कि आप नेता सत्येंद्र जैन ने उनसे 10 करोड़ रुपये की "जबरन वसूली" की, भाजपा ने आप को "महा ठग" पार्टी कहा। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को लिखे एक पत्र में, मंडोली जेल में बंद चंद्रशेखर ने कहा कि जैन ने 2019 में हिरासत में अपनी सुरक्षा का आश्वासन देने के लिए उनसे 10 करोड़ रुपये "जबरन" लिए।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी