Chhattisgarh election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के रण में आप पार्टी बढ़ाएगी बीजेपी-कांग्रेस की टेंशन

By अनन्या मिश्रा | Oct 05, 2023

इस साल के अंत तक छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव होने हैं। बता दें कि इस बार आम आदमी पार्टी भी छत्तीसगढ़ चुनाव में उतर गई है। शुक्रवार को विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने अपने 10 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की। इस लिस्ट में नरेंद्र कुमार नाग, आनंद प्रकाश मिरी, कोमल हुपेंडी, बालो राम भवानी, विशाल केलकर, तेजराम विद्रोही, राजा राम लकड़ा, खादागरज सिंह, सुरेंद्र गुप्ता और लियोस मिंज के नाम हैं। 


बता दें कि इससे पहले राज्य में पांच साल से सत्ता से बाहर चल रही बीजेपी ने 21 नामों की घोषणा की है। छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर बीजेपी की ओर से जारी प्रत्याशियों की पहली सूची में पांच महिलाओं को टिकट दिया है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ बीजेपी ने उनके भतीजे और मौजूदा सांसद विजय बघेल को मैदान में उतारा है। छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटें हैं।


साल 2018 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें हासिल हुई थीं। वहीं भाजपा महज 15 सीटों में ही सिमट गई थी। इस साल के अंत तक यानी की नवंबर-दिसंबर में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं।

इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2023: BJP का गढ़ रही है वैशाली नगर सीट, ऐसे समझिए यहां का समीकरण

सीएम बघेल के खिलाफ बीजेपी सांसद

बीजेपी ने लखनलाल देवांगन को छत्तीसगढ़ की कोरबा विधानसभा सीट से और पाटन से सांसद विजय बघेल को उम्मीदवार बनाया है। सीएम बघेल विधानसभा में पाटन सीट पर दावेदारी पेश करते हैं। बताया जा रहा है कि भाजपा ने उन सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है, जिन्हें पार्टी अपने लिए कमजोर मान रही है। बीजेपी ने यह प्रयोग इसलिए किया है, जिससे की पार्टी उम्मीदवारों को कमजोर सीटों पर संपर्क और प्रचार करने का ज्यादा मौका मिल सके।


छत्तीसगढ़ में आप कार्यकर्ता

पार्टी दावा कर रही है कि आम आदमी से करीब 6 लाख कार्यकर्ता जुड़े हैं। आप ने हर ग्राम पंचायत पर संगठन को मजबूती से खड़ा कर लिया है। चुनाव से लगातार ठीक पहले कई बड़े नेता पार्टी से जुड़ रहे हैं। बता दें कि पिछली बार के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को 1 लाख 25 हजार वोट मिले थे। हालांकि यह आंकड़ा एक प्रतिशत से भी कम था। राजनीतिकारों का मानना है कि इस बार के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी अपना वोट प्रतिशत बढ़ा सकती है।

प्रमुख खबरें

अगला सीएम कौन? Haryana के एग्जिट पोल में Congress की जीत की भविष्यवाणी, गदगद हुए Bhupinder Singh Hooda

नाबालिग से बलात्कार के आरोप में बुरे फंसे कोरियोग्राफर Jani Master, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार निलंबित किया

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में मृत पाये गये सात मोर, जांच शुरू

एटा में एक अज्ञात युवती का शव पाया गया