AAP सांसद राघव चड्ढा ने लोगों से पूछा- किन मुद्दों को संसद में उठाया जाए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 07, 2022

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्ढा ने रविवार को पंजाब के लोगों से पूछा कि किन मुद्दों को संसद में उठाया जाना चाहिए। राज्यसभा सदस्य चड्ढा ने कहा कि वह लोगों के कल्याण के लिए काम करने की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के उनके समकक्ष भगवंत मान की दृढ़ प्रतिबद्धता से प्रेरित हैं। उन्होंने कहा कि लोग 9910944444 पर अपने सुझाव या फीडबैक देकर उन मुद्दों के बारे में बता सकते हैं, जिन्हें उनकी नजर में संसद में उठाया जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: व्यापारियों और उद्योगपतियों को गुजरात के विकास में पार्टनर बनाने आया हूं, जामनगर में बोले केजरीवाल- आप हुकूम देंगे सरकार उसे लागू करेगी

चड्ढा ने कहा कि वे इस नंबर पर व्हाट्सएप के जरिए वीडियो या दस्तावेज भी भेज सकते हैं। उन्होंने कहा, इस पहल का उद्देश्य तीन करोड़ पंजाबियों की चिंताओं को दूर करना और सुझाव लेना है, जिनकी आवाज शायद ही कभी संसद में सुनी जाती है। इसके माध्यम से, लोग सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं।मैं वह माध्यम बनूंगा जिसके जरिए पंजाब के लोग अपनी चिंताओं को प्रकट कर सकते हैं। मैं इस हेल्पलाइन पर प्राप्त होने वाले हर सुझाव पर विचार करने का संकल्प लेता हूं। चड्ढा ने इससे पहले देश में ईंधन की बढ़ती कीमतों, पंजाब के गिरते भूजल स्तर और सरकार की किसान विरोधी नीतियों से संबंधित मुद्दों को संसद में उठाया था।

प्रमुख खबरें

Rahul Gandhi Rally in Maharashtra| रैली में बोले Rahul Gandhi - इस सरकार ने धारावी को अडानी को सौंपा

नाबालिग पत्नी के साथ सहमति से बनाया गया यौन संबंध बलात्कार है, हाईकोर्ट ने व्यक्ति की 10 साल की सजा बरकरार रखी

अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन के लिए पेरू पहुंचे जो बाइडन

राजस्थान में ब्राह्मण को सीएम बनाने में अहम भूमिका निभाई: आध्यात्मिक गुरु रामभद्राचार्य बड़ा दावा