बीजेपी का आरोप, नदी किनारे हो या अस्थाई घाट, टैंट और बिजली अपूर्ति काम लटका रहे AAP विधायक

By प्रेस विज्ञप्ति | Nov 05, 2024

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि यूं तो पिछले दस साल में हर वर्ष पूर्वांचल समाज के महापर्व छठ महोत्सव की दिल्ली में तैयारियों में अरविंद केजरीवाल सरकार ने राजनीति खेली, कमियां छोड़ीं पर यह कहना अतिशयोक्ति ना होगा की इस वर्ष केजरीवाल की खड़ाऊ पहनी सुआतिशी मार्लेना सरकार ने छठ तैयारियों में भारी लापरवाही बरती है, भ्रष्टाचार कर रही है और छठ व्रतियों के साथ पूरे पूर्वांचल समाज की आस्था से खिलवाड़ किया है।


सचदेवा ने कहा है कि केजरीवाल, मार्लेना सरकार की अकर्मण्यता लापरवाही के चलते आज नहाय खाय से शुरू हुई छठ पूजा पर आज शाम तक भी 800 से अधिक अस्थाई छठ घाटों पर ना खोदे तालाबों में जल भरा गया है ना पेयजल टैंकर पहुंचे हैं।


दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की आम आदमी पार्टी के विधायक खुला राजनीतिक भ्रष्टाचार फैला रहे हैं और चाहें नदी किनारे हो या अस्थाई घाटों पर "आप" विधायक टैंट एवं बिजली अपूर्ति का काम लटकवाये हुए हैं और छठ समितियों पर पहले केजरीवाल, मार्लेना एवं विधायक की फोटो होर्डिंग लगाने का दबाव बना रहे हैं। वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि यह अत्यंत शर्मनाक है की अपना फोटो लगवाने के लिए सत्ताधारी विधायक पूजा व्यवस्था को पूरा नही दे रहे।


दिल्ली भाजपा के पूर्वांचल मोर्चा अध्यक्ष संतोष ओझा एवं कार्यालय मंत्री बृजेश राय ने कहा है कि यह खेदपूर्ण है की आम आदमी पार्टी सरकार छठ जैसे प्रकृति प्रेम के पर्व पर ओछी राजनीति खेल रही है। मंत्री एवं विधायक छठ घाटों का राजनीतिकरण करने में लगे हैं। संतोष ओझा ने कहा है कि दिल्ली में बसे पूर्वांचल समाज को "आप" सरकार का काला छेहरा साफ दिख रहा है, "आप" नेताओं को सही समय पर सही जवाबी तमाचा लगायेगा पूर्वांचल समाज।

प्रमुख खबरें

US Election Results 2024 Update: अमेरिकी चुनाव के नतीजे कब तक आ जाएंगे, इन वजहों से हो सकती है देरी

Waqf Bill: अब तक हो चुकी हैं 25 बैठकें, जगदंबिका पाल बोले- समय पर सौंपेंगे जेपीसी की रिपोर्ट

अखंड भारत के इस पोस्टर से क्यों मचा हड़कंप? बीजेपी भी भड़क उठी

India-Nigeria: नाइजीरिया के NSA से अजित डोभाल ने की मुलाकात, आतंकवाद और कट्टरपंथ समेत कई मुद्दों पर की चर्चा