विमान से बिहार के 180 प्रवासी मजदूरों को साथ लेकर पटना पहुंचे आप नेता संजय सिंह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 04, 2020

पटना। आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य और पार्टी के बिहार प्रदेश प्रभारी संजय सिंह 180 प्रवासी मजदूरों को दिल्ली से एक विमान से लेकर बृहस्पतिवार की शाम पटना हवाई अड्डे पहुंचे। इन प्रवासी मजदूरों को दिल्ली से एक विमान से लेकर बृहस्पतिवार की शाम पटना हवाई अड्डे पहुंचे सिंह अपने सांसद कोटे के तहत मिलने वाले साल भर की हवाई यात्रा की राशि से 33 प्रवासी मजदूरों को विमान से लेकर बुधवार को भी पटना पहुंचे थे। सिंह ने कहा कि उनके संपर्क में आने वाले लगभग 1200-1300 प्रवासी श्रमिकों को मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार में 42 बसों द्वारा भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में शेष लोगों को बसों द्वारा भेजा जाएगा। सिंह ने आरोप लगाया कि प्रवासियों को बहुत नुकसान उठाना पड़ा क्योंकि ट्रेनों को समय पर शुरू नहीं किया गया उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्र के निर्माता प्रवासी श्रमिक जो कि लॉकडाउन के दौरान सबसे अधिक प्रभावित हुए, की केंद्र सरकार द्वारा पूरी तरह से अनदेखी की गई। 

 

इसे भी पढ़ें: 33 प्रवासी मजदूरों को विमान से पटना भेजेंगे आप नेता संजय सिंह


उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे में प्रतिदिन 2.30 करोड़ यात्रियों को ले जाने की क्षमता है, लेकिन अभी तक वह 57 लाख प्रवासियों को उनके गंतव्य तक भेज सकी है। यह पूछे जाने पर कि क्या आम आदमी पार्टी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी सिंह ने कहा “आज मैं चुनाव के संबंध में कुछ भी बात नहीं करूंगा। मैं केवल प्रवासी श्रमिकों के मुद्दे पर चर्चा करूंगा।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत