आप सरकार का दावा, केजरीवाल के दिल्ली मॉडल ने कोरोना के हालात में किया सुधार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 21, 2020

नयी दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली मॉडल ने शहर में कोविड-19 हालात में महत्वपूर्णसुधार किया है और राष्ट्रीय राजधानी में पहले संक्रमण के मामले दोगुने होने की अवधि 101.5 दिन है जबकि शेष भारत में यह अवधि 28.8 दिन है। बृहस्पतिवार को एक आधिकारिक बयान में यह बात कही गई है। बयान के अनुसार, दिल्ली में अगस्त में मृत्यु दर भी गिरकर 1.4 प्रतिशत रह गई है जबकि राष्ट्रीय मृत्युदर 1.92 प्रतिशत है। इसके अलावा दिल्ली में संक्रमण से उबरने की दर 90.2 प्रतिशत जबकि देश में 72.5 प्रतिशत है। बयान में कहा गया है कि संक्रमण के मामलों की दर में भी 18 जून से 16 अगस्त के बीच काफी गिरावट आई है। बयान में दावा किया गया है कि आरटी-पीसीआर और रैपिड एंटीजेन टेस्ट दोनों में संक्रमण की दर में भारी गिरावट आई है। बयान के अनुसार, कोविड-19 से निपटने के लिये मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा किये गए प्रयास रंग ला रहे हैं। दिल्ली की स्थिति देश के बाकी हिस्से से काफी अच्छी है।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी