बजट सत्र में किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरेगी आप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 12, 2017

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा के 14 जून से शुरू हो रहे बजट सत्र के दौरान आम आदमी पार्टी किसानों, ऋण माफी और खनन माफिया सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस को घेरेगी। चूंकि आप के कई नेता पहली बार विधायक चुनकर आये हैं, ऐसे में पंजाब विधानसभा में मुख्य विपक्षी पार्टी ने तय किया है कि वह सदन में ‘‘ज्वलंत मुद्दों’’ को उठाने का प्रशिक्षण देगी। नयी कांग्रेस सरकार के शासनकाल में यह पहला बजट सत्र है। यह 14 जून को दोपहर दो बजे से शुरू होगा और 23 जून को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया जाएगा। 

 

विधानसभा में विपक्ष के नेता हरवीर सिंह फूलका ने कहा, ‘‘हम किसानों की आत्महत्या, राज्य सरकार द्वारा किसानों की ऋण माफी का क्रियान्वयन नहीं होना सहित विभिन्न ज्वलंत मुद्दों को बजट सत्र में उठाएंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम मांग करेंगे कि ऋण माफी की घोषणा होने तक सरकार किसानों के ऋण की किस्त भरे।’’ फूलका ने कहा कि आप शिक्षा के क्षेत्र में बजट अनुदान दुगना करने और सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पद भरने की मांग करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम सदन में बालू खनन माफिया का मुद्दा भी उठाएंगे।''

प्रमुख खबरें

Arjun Kapoor से अलग होने के बाद Malaika Arora नये साल में चुनेंगी नयी राह, I am single वाले कमेंट पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

Maha Kumbh 2025: रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, स्थापित करेगा बाल सहायता डेस्क

Vanakkam Poorvottar: Manipur में हिंसा के बीच राज्यपाल के लिए Ajay Kumar Bhalla को क्यों चुना गया?

संविधान, आरक्षण और डॉ अंबडेकर पर कांग्रेस की विकृत राजनीति हो रही बेनकाब