By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 23, 2017
मुंबई। राजकुमार राव अभिनीत 'न्यूटन' को प्रस्तुत करने के लिए फिल्मकार आनंद एल राय ने 'दृश्यम फिल्म्स' के मनीष मुंद्रा के साथ हाथ मिलाया है। निर्देशक अमित मसुर्कर की इस ब्लैक कॉमेडी फिल्म में पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, रघुबीर यादव और अंजलि पाटिल भी हैं। राय ने एक बयान में कहा, 'एक निर्माता के तौर पर हमेशा मेरा प्रयास अधिक से अधिक दर्शकों तक बेहतर, विचार उत्तेजक और साथ ही मनोरंजक फिल्म पहुंचाने का रहता है, जो नए दौर के सिनेमा प्रेमियों के साथ भी एक संबंध स्थापित कर सके। 'न्यूटन' ने फिल्म के तौर पर मुझे केवल प्रभावित नहीं किया बल्कि इसने निरंतर मुझे हंसाया भी..।'
उन्होंने कहा, 'यह एक महत्वपूर्ण फिल्म है, और मुझे उम्मीद है कि फिल्म निश्चित तौर पर एक बड़े दर्शक वर्ग को आकर्षित करेगी।' 'आंखो देखी' और 'मसान' जैसी फिल्मों के निर्माता मनीष मुंद्रा भी आनंद एल राय के 'कलर येलो प्रोडक्शन्स' के साथ आकर काफी खुश हैं। बर्लिन में आयोजित हुए 67वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव में 'न्यूटन' का प्रीमियर किया गया था, जहां इसे इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ आर्ट सिनेमा (सीआईसीएई) पुरस्कार से नवाजा गया था। 'न्यूटन' 18 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलिज होगी।