दीन-दुनिया की मोह माया छोड़ मेडिटेशन करने नेपाल चले आमिर खान, 10 दिवसीय विपासना कार्यक्रम में भाग लेंगे एक्टर

By रेनू तिवारी | May 08, 2023

काठमांडू। सुपरस्टार आमिर खान निजी यात्रा पर नेपाल में हैं, जिस दौरान वह यहां दस दिवसीय विपश्यना ध्यान कार्यक्रम में भाग लेंगे। आव्रजन कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि 58 वर्षीय स्टार रविवार सुबह काठमांडू पहुंचे। अधिकारी ने बताया, आमिर खान रविवार सुबह विस्तारा एयरलाइंस से काठमांडू पहुंचे। अभिनेता काठमांडू शहर से लगभग 12 किलोमीटर दूर बुधनिलकंठा में स्थित विपश्यना ध्यान केंद्र में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे।

इसे भी पढ़ें: King Charles के Coronation में हिस्सा लेने के लिए Sonam Kapoor ने की खास तैयारी, रॉयल सेरेमनी में Anamika Khanna द्वारा डिजाइन खास ड्रेस में आएंगी नजर

आमिर खान निजी यात्रा पर नेपाल पहुंचे

सुपरस्टार आमिर खान नेपाल की निजी यात्रा पर आए हैं और यहां वह 10 दिवसीय विपश्यना ध्यान शिविर में भाग लेंगे। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। आव्रजन कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि 58 वर्षीय खान रविवार सुबह काठमांडू पहुंचे। अधिकारी ने कहा, ‘‘आमिर खान विस्तारा एअरलाइंस से रविवार सुबह काठमांडू पहुंचे।’’ उन्होंने कहा कि वह काठमांडू शहर से करीब 12 किलोमीटर दूर बुढ़ानीलकंठ में स्थित विपश्यना ध्यान केंद्र में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। ध्यान केंद्र के एक कर्मचारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान 10 दिवसीय ध्यान कार्यक्रम में शामिल हुए हैं जो रविवार से शुरू हुआ है।’’

इसे भी पढ़ें: जून नहीं इस महीने सिनेमाघरों में धमाका करेगी Shah Rukh Khan की फिल्म Jawan, मेकर्स ने आगे बढ़ाई रिलीज डेट

आमिर खान को आखिरी बार अगस्त 2022 में ‘‘लाल सिंह चड्ढा’’ फिल्म में देखा गया था। इस फिल्म के कोई खास प्रदर्शन न करने के बाद आमिर ने कहा था कि वह अभिनय से कुछ वक्त का विराम लेंगे।’’ उन्होंने अभी तक अपनी अगली फिल्म की घोषणा नहीं की है।

प्रमुख खबरें

OnePlus 13 और OnePlus 13R भारत में हुआ लॉन्च, जानें कैमरा, बैटरी, कीमत और सभी फीचर्स

Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ मनाने की तैयारी में मंदिर ट्रस्ट, तीन दिनों तक होगा भव्य आयोजन

NDA से नहीं टूटेगी एक भी पार्टी, बिहार चुनाव में जीतेंगे 225 सीटें, अटकलों के बीच चिराग पासवान का दावा

Israel-Hamas War update: संघर्ष के डेढ़ साल, 46,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे गए