ब्रिटेन के पेशेवर स्टार आमिर खान भारत में अपनी प्रस्तावित लीग से अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ के समर्थन वापिस लेने को लेकर चिंतित नहीं हैं और उनका कहना है कि वह राजनीति के आगे घुटने नहीं टेकेंगे। आमिर ने ट्वीट किया, ‘‘मुक्केबाजी की राजनीति चैम्पियनों को रोकेगी नहीं। हमें पता है कि और मजबूती से जवाब कैसे देना है। रोमांचक एक्शन के लिये तैयार रहें।’’
एआईबीए ने सोमवार को सुपर बाक्सिंग लीग से समर्थन वापिस लेने का फैसला किया। लीग सात जुलाई से 12 अगस्त तक होनी है जिसमें आठ फ्रेंचाइजी भाग लेंगी और सभी में छह मुक्केबाज होंगे। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने भी सोमवार को कहा था कि वह अपने मुक्केबाजों को इसमें भाग लेने की अनुमति नहीं देगा।