दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची पर आम आदमी पार्टी की पीएसी बैठक करेगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 21, 2024

अगले साल फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा करने के वास्ते आम आदमी पार्टी (आप) की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बृहस्पतिवार को बैठक होने की उम्मीद है।

पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। आप की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था पीएसी की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल करते हैं। पीएसी की बैठक पार्टी कार्यालय में होगी, जिसमें चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की जाएगी।

केजरीवाल ने पहले कहा था कि चुनाव के लिए टिकट काम, जनता की राय और संभावित उम्मीदवारों की जीत की संभावनाओं के आधार पर वितरित किए जाएंगे। 2020 में हुए पिछले चुनाव में आप ने 70 विधानसभा सीट में से 62 सीट जीती थी।

प्रमुख खबरें

दिल्ली चुनाव के लिए AAP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, बीजेपी-कांग्रेस से आए 6 नेताओं को टिकट

IND vs AUS: मुझे विराट कोहली को कोई इनपुट देने की जरूरत नहीं... जसप्रीत बुमराह की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें

Coocking Hacks: अब फूलगोभी से कीड़े निकालना होगा बहुत आसान, अपनाएं ये सिंपल हैक्स

बवाल के बीच Adani Group ने जारी किया स्पष्टीकरण, अमेरिकी एजेंसी की ओर से लगाए गए आरोपों को बताया निराधार