By रितिका कमठान | Aug 26, 2024
लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने इंडिया अलायंस के साथ शामिल होकर चुनाल लड़ा था। इस चुनाव में कांग्रेस के साथ सीटों पर भी सहमति बनी। दिल्ली शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल की पार्टी जम्मू कश्मीर की 7 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है।
वहीं पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती के गाद कहे जाने वाले फैज अहमद सोफी पुलवामा से आप के टिकट पर मैदान में उतरेंगे। दिल्ली से उठकर आम आदमी पार्टी ने पंजाब की सत्ता पर कब्ज़ा कर लिया। हालांकि उन्होंने कई विधानसभा चुनावों में अपने उम्मीदवार उतारे, लेकिन वे उस तरह से सेंध नहीं लगा सके।
वहीं आम आदमी पार्टी आगामी हरियाणा विधानसभा चुनावों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए बेताब है। इस बीच केजरीवाल की पार्टी ने रविवार को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। रविवार को आम आदमी पार्टी द्वारा जारी उम्मीदवारों की सूची से पता चलता है कि वे कश्मीर के पुलवामा, राजपोरा, देबसरा, डोडा, डोडा पश्चिम, डोरू और बनिहाल निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारने जा रहे हैं।
इनमें पुलवामा उल्लेखनीय है। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती 2002 से इस सीट से जीतती आ रही हैं। फैज अहमद सोफी वहां चुनाव लड़ेंगे। डोडा और डोडा वेस्ट सेंटर के लिए मेहराज दीन मलिक और यासिर सोफी मट्टो उम्मीदवार हैं। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन कर लड़ रहे हैं। महबूबा की पीडीपी सभी सीटों पर अलग-अलग उम्मीदवार उतार रही है। राजनीतिक हलकों का मानना है कि आप के उस सूची में शामिल होने से वोटों में धोखाधड़ी की संख्या बढ़ सकती है और बीजेपी को फायदा हो सकता है।
इसके अलावा जानकारी है कि बीजेपी आज जम्मू-कश्मीर की कई सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा भी कर सकती है। ध्यान दें कि 90 सीटों वाली जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 47 सीटें कश्मीर में और बाकी 43 सीटें जम्मू में हैं। यहां 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को 3 राउंड में चुनाव होंगे। वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी।