शिवसेना में बगावत के बीच पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे आदित्य ठाकरे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 24, 2022

मुंबई। शिवसेना के नेता और महाराष्ट्र की महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे शुक्रवार दोपहर यहां पार्टी के पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे। शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद पार्टी और राज्य सरकार पर मंडरा रहे राजनीतिक संकट के बीच ठाकरे पार्टी पदाधिकारियों से मुखातिब होंगे। शिवसेना सांसद विनायक राउत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पर्यावरण और पर्यटन विभागों के प्रमुख ठाकरे मध्य मुंबई के दादर स्थित पार्टी मुख्यालय शिवसेना भवन में पदाधिकारियों को संबोधित करके यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि पार्टी में कोई असमंजस नहीं है।

इसे भी पढ़ें: युवक की हत्या करके मामले को सड़क हादसे का रूप देने का आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने कहा, वह शिवसेना भवन में जिला प्रमुखों और संपर्क प्रमुखों को संबोधित करेंगे। राउत ने कहा कि पार्टी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ मजबूती से खड़ी है। उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य पार्टी की युवा शाखा युवा सेना के अध्यक्ष हैं। शिवसेना के नेता और राज्य के मंत्री शिंदे ने पार्टी के खिलाफ बगावत कर दी है, जिसके चलते शिवसेना के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार गिरने के कगार पर पहुंच गई है। गठबंधन सरकार में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस भी शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

पंजाब में पुलिस चौकी पर बम फेंकने वाले तीन अपराधी पीलीभीत में मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल

कर्नाटक: लोकायुक्त अधिकारी बनकर ठगी का प्रयास करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी पूंजीपति श्रीराम कृष्णन को कृत्रिम मेधा पर वरिष्ठ नीति सलाहकार नामित किया

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत रत्न चौधरी चरण सिंह को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी