फतेहपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 85685 मतदाता करेंगे इस बार अपने मताधिकार का प्रयोग

By विजयेन्दर शर्मा | Oct 25, 2021

धर्मशाला । कांगडा जिला के फतेहपुर में इस माह के अंत में होने वाले उप चुनावों को लेकर बिसात बिछ गई है।  यहां भाजपा ने बलदेव ठाकुर को मैदान में उतारा है तो कांग्रेस का टिकट भवानी सिंह पठानिया को मिला है।लेकिन चुनावी मैदान में तीसरे प्रत्याशी राजन सुशांत की धमक से दोनों ही प्रमुख दलों के पसीने छूट रहे हैं। भाजपा को कृपाल परमार की बेरुखी से भितरघात का खतरा पैदा हो गया है।

 

इसे भी पढ़ें: सुधीर बताएं 250 करोड़ के धर्मशाला-मैक्लोडगंज रोपवे का क्या हुआ: करण नंदा

 

यहां पिछली बार कांग्रेस प्रत्याशी सुजान सिंह पठानिया ने चुनाव जीता था। लेकिन उनके निधन के बाद यहां उपचुनाव होने जा रहे हैं। यह कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है। वहीं चुनाव आयोग ने भी चुनाव कराने को लेकर कमर कस ली है। चुनावों के लिये सभी इंतजाम किये जा चुके हैं। ताकि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो सके।

 

इसे भी पढ़ें: किन्नौर में उमड़ी भीड़ देख बोले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर , यहां से बाजी एकतरफा होगी

 

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, डॉ. निपुण जिन्दल ने बताया कि ज़िला कांगड़ा के 8-फतेहपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 141 मतदान केन्द्र स्थापित किए जायेंगे, जिनमें 111 प्रमुख मतदान केन्द्र हैं तथा (कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए) 30 सहायक मतदान केन्द्र स्थापित किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि 33 मतदान केंद्र संवेदनशील और 5 मतदान केंद्र अति संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं। उपचुनाव के दृष्टिगत उपमंडल अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग में उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि आदर्श आचार संहिता की अनुपालना पूरी तरह से सुनिश्चित की जाए।

 

उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में कुल 85685 मतदाता हैं, जिनमें से 43158 पुरुष मतदाता जबकि 42527 महिला मतदाता तथा 1536 सेवा अहर्ता मतदाता हैं। दो मतदान केन्द्रों 46-बारोट-1 और 57-सुनेत-1 को महिला प्रबंधित मतदान के लिए चुना गया है, जहां महिला कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र में 18-नेरना-3 मतदान केन्द्र में सबसे अधिक 949 मतदाता हैं और 105-सथ कुठेहरा में सबसे कम 96 मतदाता हैं। इसी प्रकार 72-बेली लिथियाड़वां सबसे कम ऊंचाई वाला मतदान केंद्र जबकि 97-अगाहर अधिकतम ऊंचाई वाला मतदान केंद्र है। उन्होंने बताया कि 17-नेरना-2, 18-नेरना-3, 32-रैहन-3, 33-रेहन-4 और 73-रियाली को आदर्श मतदान केंद्रों के रूप में स्थापित किया जाएगा। 

प्रमुख खबरें

आईसीसी और बीसीसीआई अधिकारियों के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को कोई बैठक नहीं : PCB

भारतीयों को ब्रांड भारत बनाने के लिए पश्चिम के फरमानों पर ध्यान नहीं देना चाहिए: Sitharaman

केंद्रीय मंत्री Manohar Lal ने लेह में एनटीपीसी की हरित हाइड्रोजन बसों को हरी झंडी दिखाई

महाराष्ट्र में झूठ, छल और फरेब बुरी तरह हारा, PM Modi बोले- विकसित भारत का मजबूत हुआ संकल्प, झारखंड में करेंगे तेज विकास