प्रदेश के स्कूलों में पढ़ाया जाएगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का एक सब्जेक्ट,स्कूल शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

By सुयश भट्ट | Sep 09, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। अब प्रदेश के 53 ई.एफ.ए(Education For All) स्कूलों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का एक सब्जेक्ट पढ़ाया जाएगा। इसकी जानकारी खुद स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने ट्वीट करके दी है।

इसे भी पढ़ें:प्रदेश में बढ़ता जा रहा है डेंगू का प्रकोप,चिकनगुनिया के भी मिल रहें है मरीज,स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता 

प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ”प्रदेश के 53 ई.एफ.ए (एजुकेशन फ़ॉर आल) स्कूलों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक विषय के रूप में पढ़ाया जायेगा। इससे विद्यार्थियों को नवीनतम तकनीक के ज्ञान के साथ भविष्य में वैश्विक स्तर पर आई.टी. रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।

इसे भी पढ़ें:शिवराज सरकार ने लॉटरी और सट्टे को वैधानिक करने का लिया निर्णय, सांसद ने बताया इसे वाजिब,कांग्रेस ने किया पलटवार 

उन्होंने आगे लिखा कि  ”ई.एफ.ए. स्कूलों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक विषय के रूप में पढ़ाया जाएगा। माइक्रोसॉफ्ट और राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के बीच एमओयू साइन हुआ है”।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत