UP में दिखा अजीब नजारा, शादी के दौरान हवा में उछाल दिए 20 लाख रुपये

By रितिका कमठान | Nov 20, 2024

शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। शादियों के दौरान आमतौर पर लोग पैसे उड़ाने लग जाते है। ऐसा ही एक वाक्या उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में देखने को मिला है। यहां एक शादी के दौरान का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मेहमानों ने 20 लाख रुपये हवा में उड़ा दिए। कई वायरल वीडियो में मेहमान घरों और यहां तक ​​कि जेसीबी के ऊपर खड़े होकर नोटों की गड्डियां हवा में उड़ाते दिखे है।

 

जानकारी के मुताबिक शादी में आए मेहमान दूल्हे पक्ष के हैं। बारात के दौरान कुछ मेहमान आस-पास के घरों की छतों पर चढ़े हुए दिखे वहीं कई लोगों ने जेसीबी के ऊपर चढ़ने से भी परहेज नहीं किया। उन्होंने 100, 200 और यहां तक ​​कि 500 ​​रुपये के नोट हवा में उड़ाए। गांव के लोग हवा में उड़ते नोटों को लूटते नजर आ रहे हैं।

 

इस वीडियो को इंटरनेट पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं। कुछ यूजर्स ने ज़रूरतमंद लोगों में पैसे बाँटने का सुझाव दिया, तो कुछ ने मज़ाक में आयकर कार्यालय को फ़ोन करने को कहा। एक यूजर ने कहा कि भाई, पैसे गरीबों में बांट दो,”। एक अन्य यूजर ने लिखा कि “इतने पैसे में चार गरीब लड़कियों की शादी हो सकती थी,”।

प्रमुख खबरें

UP bypolls: पुलिसकर्मियों पर समाजवादी पार्टी ने लगाया आरोप, एक्शन में चुनाव आयोग

Putin के के गुरु अलेक्जेंडर डुगिन ने PM मोदी को लेकर दे दिया बड़ा बयान, अखंड और वैदिक भारत पर कह दी बड़ी बात

भारत में Cryptocurrency और Bitcoin वैध या अवैध?

Jharkhand Exit Poll 2024: झारखंड में इस बार किसकी सरकार? एग्जिट पोल में बड़ा खुलासा