वेनेजुएला में एक प्रदर्शनकारी की गोली मारकर हत्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2017

कराकास। वेनेजुएला में वामपंथी राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को सत्ता से बेदखल करने के लिये प्रदर्शन उग्र होते जा रहे हैं और अनेक प्रदर्शनकारियों को गोली मारे जाने के बावजूद विपक्षी दलों ने अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त नहीं करने का संकल्प दिखाया है। मादुरो के मध्य-दक्षिणपंथी विरोधियों ने मंगलवार को कहा था कि वे लोग बुधवार से नए प्रदर्शन शुरू करेंगे। प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष में इस माह अभी तक 26 लोग मारे जा चुके हैं।

 

अभियोजकों ने बताया कि हालिया संघर्ष में उत्तर-पश्चिमी लारा राज्य में रात भर चले विरोध प्रदर्शन के दौरान सिर में गोली मारे जाने से 23 साल के एक युवक की मौत हो गयी। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि इस हत्या का जिम्मेदार कौन है। इसी बीच अटॉर्नी जनरल ने विपक्ष की आलोचना को यह कहकर और बढ़ा दिया है कि अधिकारी विरोध का दमन कर रहे हैं।

 

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?