दिल्ली में सर्दियों में होने वाले वायु प्रदूषण से निपटने के लिए योजना तैयार की जाएगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 25, 2022

नयी दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय शहर में सर्दियों के दौरान होने वाले वायु प्रदूषण से निपटने की कार्य योजना तैयार करने के सिलसिले में बृहस्पतिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे। राय ने कहा कि दिल्ली सरकार वायु प्रदूषण कम करने के लिए इस योजना के तहत विभिन्न अभियान शुरू करेगी।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री की कई योजनाएं ‘रेवड़ी कल्चर’ की श्रेणी में आती हैं : अशोक गहलोत

पर्यावरण मंत्री गत एक वर्ष में प्रदूषण कम करने के लिए विभिन्न एजेंसियों द्वारा किए गए कार्यों, ग्रीन दिल्ली ऐप पर प्राप्त शिकायतों की संख्या और संबंधित विभागों की जवाबदेही की समीक्षा करेंगे। मंत्री के हवाले से एक बयान में कहा गया, “इस बैठक में, हम पिछली सर्दी के मौसम के दौरान और बाद में हुई हर चीज की समीक्षा करेंगे। इसके आधार पर शीतकालीन कार्य योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा।

प्रमुख खबरें

बेटे की हत्या के दोषी पिता को आजीवन कारावास की सजा

JDU ने फिर किया साफ, NDA में सबकुछ ठीक, नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे बिहार चुनाव

मुठभेड़ में शातिर बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी जारी, अनेक जगह घना कोहरा छाया रहा