इंदौर में फुटवेयर शोरूम में लगी भीषण आग, चार मंजिला भवन जलकर खाक

By दिनेश शुक्ल | Dec 19, 2020

इंदौर। इंदौर शहर के कनाड़िया इलाके में शनिवार सुबह एक फुटवेयर शोरूम में भीषण आग लग गई। शो रूम के आस पास रहवासी बस्ती है जिसके चलते  आसपास के मकान खाली करवाए गए हैं। वही सूचना पर फायर ब्रिग्रेड ने पहुँचकर आग पर काबू पाया। दमकल कर्मचारियों ने शोरूम की एक-एक मंजिल पर सीढ़ी लगाकर पानी और फोम के माध्यम से आग बुझाई। 

 

इसे भी पढ़ें: पत्थरों से कुचलकर दलित की हत्या, पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर जल्द खुलासे की कही बात

जानकारी के अनुसार संविदनगर कनाड़िया रोड सब्जी मंडी के पास जूता जंक्शन नाम से पवन हरियाणी का फुटवेयर का तलघर सहित 5 मंजिला शोरूम है। इस पांच मंजिला इमारत में बड़े स्तर पर जूते-चप्पल का कारोबार होता है। सुबह करीब 8:30 बजे अचानक इमारत की तीसरी मंजिल से धुआं उठते हुए रहवासियों ने देखा तो महेंद्र जैन नामक व्यक्ति ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक आग ऊपर से नीचे तक फैल गई थी। शोरूम में कई जगह ग्लास लगे हुए हैं। आग की वजह से कांच धमाकों के साथ फूटते रहे। 

 

इसे भी पढ़ें: पत्थरों से कुचलकर दलित की हत्या, पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर जल्द खुलासे की कही बात

आग की इस घटना को देखने बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और आग बुझाने की कोशिश भी करते रहे। दमकल की 2 गाड़ियां एवं पानी के टैंकर मौके पर पहुंचे थे जिन्होंने पानी का छिड़काव कर आग बुझाने की कोशिश की। आग किन कारणों से लगी फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है, लेकिन आग की वजह से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है 5 मंजिला इमारत में बड़ी मात्रा में जूता-चप्पल भरे हुए थे।

 

इसे भी पढ़ें: बैलगाड़ी पर सवार होकर कांग्रेस ने किया पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का विरोध

आग से जूते चप्पल चलने के चलते क्षेत्र में धुंआ फैल गया। आग की इस घटना में शोरूम के तलघर में केवल आग नहीं लगी, बाकी 4 मंजिला इमारत आग की चपेट में आ गई। शोरूम में कांच बड़ी तादाद में लगे होने के चलते आग और धूए से बनी गैस से कांच में विस्फोट जैसी स्थित बनी रही हालंकि बाद में फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने बचे हुए कांच भी फोड़े।  

प्रमुख खबरें

iPhone बनाने वाली कंपनियां कर रहीं सब्सिडी की मांग,सरकार ने किया था वादा

विधायक धीरेंद्र सिंह बोले, बार एसोसिएशन ज़ेवर की गरिमा को और आगे बढ़ाने का होना चाहिए प्रयास

India-Maldives relations: वापस पटरी पर लौटे संबंध, रक्षा के क्षेत्र में मदद का भरोसा, समुद्री सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे दोनों देश

JPC सदस्यों को सूटकेस में सौंपी गई 18 हजार पन्नों की रिपोर्ट, प्रियंका गांधी ने पूछ लिया ये सवाल