मेरठ में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर हुआ भव्य आयोजन,मेरठ से लाल किला पहुंची तिरंगा यात्रा

By राजीव शर्मा | Dec 18, 2021

मेरठ,आजादी का अमृत महोत्सव एवं चौरीचौरा शताब्दी समारोह अंतर्गत प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का स्मरणोत्सव मेरठ क्रांतिपर्व के अवसर पर विक्टोरिया पार्क मेरठ से लाल किला, नई दिल्ली तक युवा प्रतिभागियों द्वारा वाहनों से तिरंगा यात्रा निकाली गई। शुक्रवार को ऐतिहासिक विक्टोरिया पार्क से मेरठ के 75 जांबाज़ हाथों में तिरंगा लेकर मोटरसाइकिल पर दिल्ली लालकिले की ओर रवाना हुए जिनको  डीएम के. बालाजी ने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर विक्टोरिया पार्क से रवाना किया।


आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर मेरठ 1857 की क्रांति का स्मरण कर रहा है। इस अवसर पर मेरठ से तिरंगा यात्रा निकाली गई है, जिसका समापन लाल किले पर हुआ। इसके साथ ही मेरठ में शुक्रवार को सुबह से शाम तक क्रांति पर्व मनाया गया। विक्टोरिया पार्क और शहीद स्मारक में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रमों से 1857 की क्रांति और क्रांतिकारियों को नमन किया गया।


आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम में मेरठ से दिल्ली तक तिरंगा यात्रा बाइक रैली में शामिल हुए पीआरडी के जवानों का जिला युवा कल्याण अधिकारी डॉ. सलोनी गर्ग ने उत्साहवर्धन किया। साथ ही उन्हें सम्मानित किया। जिलाधिकारी के बालाजी ने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर रंग-बिरंगे गुब्बारे हवा में उडाकर अनेकता में एकता का संदेश भी दिया गया। तिरंगा यात्रा में 38 मोटरसाइकिल पर 75 युवा प्रतिभागी सवार होकर पूरे उत्साह के साथ लाल किला के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर गढ़वाल राइफल्स के आर्मी बैण्ड द्वारा कदम कदम बढ़ाए जा सहित अन्य गीतों की मनमोहक प्रस्तुति भी दी गई। यात्रा के साथ पुलिस एस्कॉर्ट व एम्बुलेंस की गाड़ी भी भेजी गई।


इस अवसर पर अपर आयुक्त मेघा रूपम, मुख्य विकास अधिकारी एस चौधरी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व आमजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मौजूद मुख्य विकास अधिकारी एस चौधरी ने  विक्टोरिया पार्क में स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित पुस्तक सिंहावलोकन : गदर से गणतंत्र तक और सरदार पटेल इन बारदोली आंदोलन का विमोचन किया। भारतीय सौष्ठव क्रीडा प्रदर्शन गतका (पंजाब) 12 कलाकारों द्वारा, पाईडण्डा (उप्र) 15 कलाकारों द्वारा, फरूवाही (उप्र) 15 कलाकारों द्वारा, कलारीपयट्टू (केरल) का 12 कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गयी । इस दौरान रागिनी गायन, स्वस्तिवाचन, राष्ट्र वंदना (गायन समूह) एवं वंदे मातरम-क्रांति गाथा कथक नृत्य संरचना अंतर्गत शिवांगी संगीत महाविद्यालय के 75 कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया ।


कार्क्रम में राष्ट्रभक्ति पर म्यूजिकल नाट्य प्रस्तुति तपस्या ग्रुप थियेटर, मंडी हाउस, नई दिल्ली द्वारा दी गयी । पुलिस एवं आर्मी बैण्ड द्वारा राष्ट्र धुन का वादन किया गया । इसके अतिरिक्त विक्टोरिया पार्क में ही राष्ट्रीय आंदोलन पर आधारित अभिलेख प्रदर्शनी का उद्घाटन, प्रथम स्वतंत्रता संग्राम पर चित्रकला प्रतियोगिता, नेशनल बुक ट्रस्ट नई दिल्ली द्वारा स्वतंत्रता पर आधारित पुस्तकों का स्टॉल लगाया गया । विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया ।


प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी