Netflix पर नजर आएगी मिशेल ओबामा पर बनी डॉक्यूमेंट्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 28, 2020

लॉस एंजिलिस।अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा पर बनी बेहद गोपनीय डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स पर छह मई से पूरी दुनिया में दिखाई जाएगी। हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक इस डॉक्यूमेंट्री का शीर्षक मिशेल ओबामा के बेहद लोकप्रिय संस्मरण “बीकमिंग’’ के नाम पर ही है और इसमें उनके जीवन के उसी इतिहास का वर्णन है। ‘‘बीकमिंग’’ का निर्माण, सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फीचर ऑस्कर विजेता “अमेरिकन फैक्टरी” बनाने वाली निर्माता कंपनी हायर ग्राउंड ने किया है। यह कंपनी पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और पूर्व प्रथम महिला की है जिनका नेटफ्लिक्स के साथ विशेष समझौता है। इस डॉक्यूमेंट्री के साथ चलचित्रकार नादिया हॉलग्रेन निर्देशन की दुनिया में कदम रख रही हैं। उन्हें ‘‘ट्रबल द वॉटर” पर अपने काम के लिए प्रसिद्धि प्राप्त है।

इसे भी पढ़ें: आयुष्मान खुराना और कार्तिक आर्यन ने क्यों ठुकरा दी थी 'हंगामा 2', डायरेक्टर ने बताई वजह

‘‘बीकमिंग’’ में संस्मरण में जहां कहानी खत्मम होती है उससे आगे की कहानी है जहां मिशेल अपनी किताब का प्रचार करने के लिए 34 शहरों का दौरा करती हैं। मिशेल ओबामा ने एक बयान में कहा, “जो महीने मैंने यात्रा करने, लोगों से मिलने और उनके साथ जुड़ने में बिताए, वे मेरे मन में यह विचार लेकर आए कि हममें क्या कुछ समान एवं वास्तविक है।’’ पूर्व प्रथम महिला ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी पर भी बात की। उन्होंने कहा, “शांत चित्त या आशावान रहना इन दिनों मुश्किल है लेकिन मुझे उम्मीद है कि मेरी तरह आपको नादिया ने जो बनाया है उसे देखकर खुशी और थोड़ी सी राहत मिलेगी। क्योंकि वह असाधारण प्रतिभा की धनी हैं, ऐसी इंसान जिनकी शूटिंग के प्रत्येक हिस्से में बुद्धिमता और दूसरों के लिए करुणा दिखती है।

प्रमुख खबरें

दिल्ली कैबिनेट में कैलाश गहलोत की जगह लेंगे AAP विधायक रघुविंदर शौकीन, जानें इसने बारे में

रामबाण से कम नहीं है आंवला का सेवन, बालों को खूबसूरत बनाने से लेकर पेट तक को फायदे देगा

Bigg Boss 18 | Ashneer Grover ने भ्रामक दावों को लेकर Salman Khan से मांगी माफी, ये है पूरा मामला

महाराष्ट्र के सियासी रण में दोगुनी ताकत से उतरा RSS, विदर्भ की 62 सीटों पर इस रणनीति से कर रहा काम