By नीरज कुमार दुबे | Apr 23, 2025
पाकिस्तान को तगड़ा सबक सिखाने के संकेत मिलने लगे हैं क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना सऊदी अरब दौरा छोटा कर देश लौट चुके हैं। अमेरिका की जरूरी यात्रा पर गईं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी देश लौट रही हैं क्योंकि प्रधानमंत्री ने सीसीएस यानि कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक बुलाई है जिसमें कोई बड़ा फैसला लिये जाने की उम्मीद है। हम आपको बता दें कि सीसीएस में प्रधानमंत्री के अलावा गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, वित्त मंत्री, विदेश मंत्री, तीनों सेनाओं के प्रमुख और एनएसए शामिल होते हैं। बताया जा रहा है कि कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा के बाद गृह मंत्री भी दिल्ली लौट रहे हैं। सीसीएस की बैठक आज शाम को होने की उम्मीद है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने आज सुबह सऊदी अरब से लौटने पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ हवाई अड्डे पर बैठक की और हालात का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि इस बैठक में विदेश सचिव विक्रम मिसरी भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री के आते ही अधिकारियों ने उन्हें आतंकवादी हमले और सुरक्षा हालात के संबंध में जानकारी दी। हम आपको बता दें कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि हमले में जिनका भी हाथ है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
दूसरी ओर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए 26 लोगों के शवों पर आज पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और हमले में बचे लोगों को आश्वासन दिया कि इस नृशंस कृत्य के दोषियों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा। शाह ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के ताबूतों पर पुष्पचक्र अर्पित की। अधिकारियों ने बताया कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी मृतकों को श्रद्धांजलि दी। गृह मंत्री ने मारे गए लोगों के परिवारों और हमले में जीवित बचे अन्य लोगों से बाद में बात की। अधिकारियों ने बताया कि शाह ने उन्हें आश्वासन दिया कि सुरक्षा बल इस घातक हमले के दोषियों को सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हम आपको बता दें कि शाह हमले के कुछ ही घंटों के भीतर मंगलवार रात को श्रीनगर पहुंचे थे और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नलिन प्रभात ने उन्हें स्थिति के बारे में जानकारी दी थी। गृह मंत्री ने एक सुरक्षा समीक्षा बैठक की भी अध्यक्षता की, जिसमें उपराज्यपाल भी शामिल हुए।