एक खराब मैच गेंदबाजी को खराब नहीं बनाता: कैलिस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 22, 2017

कोलकाता। कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच जाक कैलिस ने गुजरात लायंस के खिलाफ आईपीएल मैच में अपने गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन का बचाव करते हुए कहा कि एक खराब मैच उन्हें बुरा नहीं बनाता। गुजरात के खिलाफ केकेआर की टीम 187 रन के लक्ष्य का बचाव करने में विफल रही और उसके अधिकांश गेंदबाजों ने रन लुटाए। 

 

कैलिस ने कहा, ‘‘सिर्फ एक मैच के बाद हम खराब गेंदबाजी इकाई नहीं बन जाते। हमारे पास कुछ अच्छी रणनीतियां हैं। आरसीबी की टीम छह मैचों में सिर्फ दो जीत से निचले पायदान पर है और उनकी नजरें फार्म हासिल करने पर टिकी हैं। उम्मीद करते हैं कि हम इसका इस्तेमाल अपने फायदे के लिए कर पाएंगे। हम अब भी आत्मविश्वास से भरे हैं।’’ कैलिस को मलाल है कि उनकी टीम गुजरात लायंस को 200 से अधिक रन का लक्ष्य नहीं दे पाई। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मुझे कहना होगा कि उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की विशेषकर अंतिम पांच ओवर में जहां हम सिर्फ 46 रन बना पाए। इसलिए हां, मैं निराश हूं कि हमने 10 से 15 रन कम बनाए।''

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?