ताइवान के उत्तर-पूर्वी तटीय क्षेत्र में आज आए 5.6 तीव्रता के भूकंप से राजधानी ताइपेई में इमारतें हिल उठीं। भूकंप ताइपेई से 60 किलोमीटर दूर यिलान के पूर्व में 10 किमी की गहराई पर केंद्रित था।
ताइपेई। ताइवान के उत्तर-पूर्वी तटीय क्षेत्र में आज आए 5.6 तीव्रता के भूकंप से राजधानी ताइपेई में इमारतें हिल उठीं। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार भूकंप ताइपेई से 60 किलोमीटर दूर तटीय शहर यिलान के पूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था।
ताइवान में इससे पहले फरवरी में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था। उस समय दक्षिणी शहर तैनान में एक अपार्टमेंट के गिर जाने से 117 लोगों की मौत हो गई थी। ताइपेई में मौजूद संवाददाताओं ने बताया कि आज आए भूकंप से गगनचुंबी इमारतें हिल उठीं। स्थानीय मीडिया ने क्षेत्र में बिजली गुल होने तथा लोगों के लिफ्टों में फंसने की खबरें दी हैं।