ताइपेई में 5.6 तीव्रता के भूकंप से इमारतें हिलीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 12, 2016

ताइवान के उत्तर-पूर्वी तटीय क्षेत्र में आज आए 5.6 तीव्रता के भूकंप से राजधानी ताइपेई में इमारतें हिल उठीं। भूकंप ताइपेई से 60 किलोमीटर दूर यिलान के पूर्व में 10 किमी की गहराई पर केंद्रित था।

 

ताइपेई। ताइवान के उत्तर-पूर्वी तटीय क्षेत्र में आज आए 5.6 तीव्रता के भूकंप से राजधानी ताइपेई में इमारतें हिल उठीं। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार भूकंप ताइपेई से 60 किलोमीटर दूर तटीय शहर यिलान के पूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था।

 

ताइवान में इससे पहले फरवरी में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था। उस समय दक्षिणी शहर तैनान में एक अपार्टमेंट के गिर जाने से 117 लोगों की मौत हो गई थी। ताइपेई में मौजूद संवाददाताओं ने बताया कि आज आए भूकंप से गगनचुंबी इमारतें हिल उठीं। स्थानीय मीडिया ने क्षेत्र में बिजली गुल होने तथा लोगों के लिफ्टों में फंसने की खबरें दी हैं।

प्रमुख खबरें

तेलंगाना की पांच दिवसीय यात्रा के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दिल्ली रवाना

मध्यप्रदेश के अशोक नगर जिले में स्कूल बस पलटने से पांच बच्चे घायल

तेजस्वी ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की, बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग का किया समर्थन

प्रधानमंत्री मोदी रोजगार मेले में 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे