Redmi Note 9 Pro Max और Redmi Note 9 Pro भारत में हुए लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 14, 2020

शाओमी ने Redmi Note 9 Pro Max और Redmi Note 9 Pro भारत में लॉन्च कर दिया है। ये दोनों ही स्मार्टफोन  एंड्रॉयड 10 पर काम करते हैं। रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स और रेडमी नोट 9 प्रो दोनों में ही क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, यानी कि ये फोन्स 4 रियर कैमरों से लैस हैं। Redmi Note 9 Pro Max के क्वाड रियर कैमरा सेटअप में प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। वहीं, रेडमी नोट 9 के क्वाड रियर कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL GM2 सेंसर दिया गया है। आइये जानते हैं इन दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन, कीमत और उपलब्धता के बारे में।


इसे भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं इस साल छाए रहेंगे 15,000 के ''ये बेस्ट फोन''

Redmi Note 9 Pro Max के स्पेसिफिकेशन


- रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 पर चलता है। 

- फोन में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।

- फोन में ट्रिपल कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। यह प्रोटेक्शन फोन के फ्रंट और रियर पैनल के साथ रियर कैमरों पर भी मौज़ूद है। - स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर के साथ 8 जीबी LPDDR4X RAM है।

- कैमरे की बात करें तो क्वाड रियर कैमरा सेटअप में प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। यहां पर 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। फोन में RAW फोटोग्राफी के लिए सपोर्ट है। 

- स्मार्टफोन 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आता है।

- रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स 64 जीबी और 128 जीबी UFS 2.1 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। 

- कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, इंफ्रारेड, NavIC, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। 

- बैटरी 5,020 एमएएच की है और यह 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

 

Redmi Note 9 Pro के स्पेसिफिकेशन


- Redmi Note 9 Pro एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 पर चलता है। 

- स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। 

- स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।

- रेडमी नोट 9 प्रो भी चार रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है। इसमें 48 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL GM2 प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है। 

- सेल्फी के शौकीनों के लिए 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

- इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी तक है। 

- कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, NavIC, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। 

- रेडमी नोट 9 प्रो की बैटरी 5,020 एमएएच की है और यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 


इसे भी पढ़ें: Moto G8 हुआ लॉन्च, इसमें हैं ट्रिपल रियर कैमरा और ये खास फीचर्स

Redmi Note 9 Pro Max, Redmi Note 9 Pro की कीमत और उपलब्धता


रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स की कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 16,999 रुपये और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 18,999 रुपये में बेचा जाएगा। वहीं, रेडमी नोट 9 प्रो की कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 15,999 रुपये का है।  रेडमी नोट 9 प्रो की पहली सेल 17 मार्च और रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स की पहली सेल 25 मार्च को होगी। दोनों ही फोन अमेज़न, मी डॉट कॉम, मी होम स्टोर्स और मी स्टूडियो स्टोर्स में उपलब्ध होंगे।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा