कोरोना वायरस के चलते बेंगलुरु में होने वाली RSS की वार्षिक बैठक रद्द

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 14, 2020

बेंगलुरु। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर निर्णय लेने वाली अपनी सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (एबीपीएस) की रविवार से शुरू होने वाली वार्षिक बैठक स्थगित कर दी है। आरएसएस की 15 से 17 मार्च तक होने वाली इस बैठक में करीब 1,500 सदस्यों को भाग लेना था। आरएसएस सरकार्यवाह सुरेश जोशी ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘‘महामारी कोविड-19 की गंभीरता तथा केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा जारी दिशा निर्देश एवं परामर्शों को देखते हुए बेंगलुरु में होने वाली एबीपीएस की बैठक को स्थगित कर दिया गया है।’’

इसे भी पढ़ें: सिंधिया को लेकर राहुल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- राजनीतिक भविष्य के डर से RSS के साथ चले गए

उन्होंने आरएसएस कार्यकर्ताओं से जनता के बीच जागरूकता फैलाने तथा इस चुनौती का सफलतापूर्वक सामने करने के लिए प्रशासन के साथ सहयोग करने को कहा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, अध्यक्षों और विहिप, एबीवीपी तथा भारतीय मजदूर संघ जैसे 35 परिवार संगठनों के अन्य राज्य पदाधिकारियों को बैठक में भाग लेना था। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और सुरेश जोशी को इस बैठक को संबोधित करना था।

प्रमुख खबरें

महाराष्ट्र को अंधेरे में धकेल देने वाला महाअघाड़ी, JP Nadda बोले- सत्ता के लिए कांग्रेस की गोद में जा बैठे उद्धव ठाकरे

कांग्रेस भाजपा पर संविधान में बदलाव करने का झूठा आरोप लगा रही : Nitin Gadkari

यह बाबासाहब को मानने वाले और ‘बाबा’ को मानने वालों के बीच की लड़ाई है : Akhilesh

जांच कराई जाए कि गाजा पर इजराइल का हमला ‘जनसंहार’ की श्रेणी में तो नहीं : Pope Francis