जयपुर। राजस्थान की पर्यटन, कला व संस्कृति राज्य मंत्री कृष्णेन्द्र कौर (दीपा) ने कहा कि राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये क्षेत्रीय मार्गों पर हवाई सम्पर्क के लिये निजी एयरलाइंस की हवाई उड़ान की शुरुआत की है। प्रदेश में विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा पर पूरी जिम्मेदारी से ध्यान रखा जायेगा।
जयपुर में ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार (जीआईटीबी) के 9वें संस्करण के उद्घाटन अवसर पर उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के सहयोग से सांभरझील, पुष्कर को विकसित किया जा रहा है। इस अवसर पर भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के संयुक्त सचिव सुमन बिल्ला ने कहा कि भारत में पिछले वर्ष विदेशी पर्यटकों की संख्या में 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम हर दो साल में ट्रेवल और टूरिज्म पर काम्पेटेटिव इंडेक्स जारी करता है। वर्ष 2015 में भारत की रैंक 65वीं थी इस साल पिछले माह इसमें 25 पायदान का सुधार हुआ और अब भारत की रैंकिग 40वें पायदान पर है।