त्रिपुरा में कोरोना वायरस संक्रमण के 97 नए मामले सामने आए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 30, 2020

अगरतला। त्रिपुरा में शुक्रवार को 97 औरलोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिसके बादराज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 30,663 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से एक और व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही मृतकों की संख्या 343 पर पहुंच गई। अधिकारी ने कहा कि त्रिपुरा में अभी कोविड-19 के 1,583 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि28,714 मरीज ठीक हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि 23 मरीज अन्य राज्यों में चले गए हैं।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी