गाजा जंग में हुई सबसे हैरतअंगेज घटना, इजरायल के लिए 50 मुस्लिम देशों से भिड़े सऊदी अरब-यूएई समेत 9

By अभिनय आकाश | Nov 21, 2023

हमास और फिलिस्तीन के साथ जंग में इजरायल को दो बड़ी जीत मिली है। इजरायल की जीत ने मुस्लिम जगत में हड़कंप मचा दिया है। इजरायल एक साथ कई मुस्लिम देशों से लड़ रहा है। लेकिन इस जंग में इजरायल को जीत दिलवाने वाले भी मुस्लिम देश ही है। सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात समेत 9 मुस्लिम देश इजरायल को बचाने के लिए पचास मुस्लिम देशों से भिड़ गए हैं। 

इसे भी पढ़ें: भारत के दोस्त इजरायल के खिलाफ 40 देशों ने खोल दिया मोर्चा, गाजा की ओर बढ़े एक हजार जहाज

हमास की संसद में इजरायल का झंडा 

हमास की संसद पर हमले के एक दिन बाद अब इजरायली रक्षा बलों ने गाजा पट्टी में हमास की सत्ता के प्रतीक को नष्ट कर दिया है। इजरायल डिफोर्स फोर्स ने इससे जुड़ी तस्वीर को शेयर करते हुए कहा कि इजरायली सेना ने मंगलवार को कहा कि उसने गाजा की संसद और गाजा शहर में हमास द्वारा संचालित अन्य सरकारी संस्थानों पर कब्जा कर लिया है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि गाजा में ऐसी कोई जगह नहीं है जहां इजरायली सेना नहीं पहुंच सकती। उन्होंने कहा कि इजराइल हमास को खत्म कर देगा और पूरी जीत हासिल करेगा। 

इसे भी पढ़ें: सऊदी अरब ने ले लिया ऐसा फैसला, दुनियाभर के करोड़ों मुस्लिमों के पैरों तले खिसकी जमीन

9 मुस्लिम देशों ने क्या किया

सऊदी अरब के रियाद में सबसे बड़े मुस्लिम संगठन ओआईसी और अरब लीग के देशों की एक मीटिंग हुई। इस मीटिंग में इजरायल के खिलाफ प्रस्ताव रखा गया। प्रस्ताव में कहा गया कि इस्लामिक देश इजरायल के साथ सभी तरह के आर्थिक और राजनयिक संबंध खत्म कर ले। इजरायली विमानों को अरब हवाई क्षेत्रों का इस्तेमाल न करने दे। प्रस्ताव में ये भी कहा गया कि तेल उत्पादक मुस्लिम देश इजरायल को युद्ध विराम करने की धमकी दें। अगर इजरायल युद्ध विराम नहीं करता तो उसे तेल की आपूर्ति नहीं की जाएगी। 50 मुस्लिम देशों ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। लेकिन 9 मुस्लिम देशों ने पूरा खेल ही पलट दिया। सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, जॉर्डन, बहरीन, मोरक्को, सूडान, मॉरिटिनिया और जिबूती जैसे देशों ने इस प्रस्ताव का विरोध कर दिया। ये 9 मुस्लिम देश इजरायल के समर्थन में आ गए।  

प्रमुख खबरें

Guru Nanak Jayanti: समाजक्रांति एवं धर्मक्रांति के पुरोधा गुरुनानक देव

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ