अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के 88 नए मामले, एक और व्यक्ति की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 30, 2020

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 88 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की तादाद बढ़कर शुक्रवार को 14,668 हो गई। वहीं एक और व्यक्ति की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 37 हो गई। राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. लोबसांग जम्पा ने बताया कि राजधानी परिसर क्षेत्र में 32 नए मामले सामने आए। वहीं पूर्वी सियांग में 12, पश्चिमी सियांग में नौ, ऊपरी सुबनसिरी, पापुम पारे, लोहित और निचली दिबांग घाटी में एक-एक मामला सामने आया।

इसे भी पढ़ें: अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के 108 नए मामले, अबतक 36 लोगों की हुई मौत

अधिकारी ने बताया कि पूर्वी सियांग जिले में 56 वर्षीय एक व्यक्ति की कोविड अस्पताल में मौत हो गई। उन्हें पहले से कई बीमारियां भी थीं। उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में अभी 2,008 लोगों का इलाज चल रहा है और 12,623 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 86.05 प्रतिशत है। अधिकारी ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में अभी तक 3,14,749 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 1,974 नमूनों की जांच बृहस्पतविार को ही की गई।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी