20 नए मामलों के साथ MP में कोरोना संक्रमण के कुल 86 मामले, 3 बच्चे भी शामिल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 01, 2020

इंदौर। कोरोना वायरस संक्रमण के 20 नये मामले सामने आने के बाद मध्यप्रदेश में इस महामारी की जद में आये लोगों की तादाद बढ़कर 86 पर पहुंच गयी है। ताजा मामलों में अकेले इंदौर के 19 लोग संक्रमित पाए गए हैंजिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं।शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के 20 नये मामलों में एक 65 वर्षीय पुरुष पड़ोस के खरगोन जिले का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि इंदौर में इस महामारी के जो 19 नये मामले हैं, उनमें शहर के तंजीम नगर के एक ही परिवार के नौ सदस्य हैं जिनमें तीन वर्षीय बालिका, पांच वर्षीय बालिका और आठ वर्षीय बालक शामिल हैं। इन नये मामलों में शहर के एक पुलिस थाने के प्रभारी भी शामिल हैं जो पहले ही एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। 

इसे भी पढ़ें: तबलीगी जमात में दिल्ली गए मध्यप्रदेश के 82 लोगों की हुई पहचान 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि थाना प्रभारी की पत्नी और दो बेटियों को भी सावधानी के तौर पर अस्पताल के पृथक वॉर्ड में रखा गया है। पाराशर ने बताया कि कोरोना वायरस की जद में आये पुलिस अधिकारी जिस थाने के प्रभारी थे, उसे संक्रमणमुक्त कराया जा रहा है और थाने में तैनात अन्य पुलिस कर्मियों के बचाव के तमाम उपाय किये जा रहे हैं। इंदौर, सूबे में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका है और शहर में इस महामारी का दायरा लगातार बढ़ रहा है। नये 19 मामले मिलने के बाद शहर में इस महामारी की चपेट में आये लोगों की संख्या 63 हो गयी है जिनमें से तीन लोगों की इलाज के दौरान पहले ही मौत हो चुकी है। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से दो और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 12 हुई 

इंदौर में अब तक मिले संक्रमितों का यह आंकड़ा सूबे के कुल कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की तादाद का करीब 75 फीसद है। इसके अलावा, जबलपुर के आठ, उज्जैन के छह, भोपाल के चार और शिवपुरी एवं ग्वालियर के दो-दो लोगों में भी इस संक्रमण की पुष्टि हुई है। सूबे में संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में इंदौर के तीन और उज्जैन शहर के दो लोग शामिल हैं।

इसे भी देखें : मध्यप्रदेश में Corona के खिलाफ one man army शिवराज सिंह चौहान 

प्रमुख खबरें

कार खरीदने के लिए ऑनलाइन माध्यमों की तुलना में परंपरागत डीलरशिप को प्राथमिकता: सर्वेक्षण

जाति जनगणना के मुद्दे पर राहुल गांधी को आया कोर्टा का नोटिस, गुस्साई कांग्रेस बोली- जजों को हटाया जाना चाहिए

Dal Lake Freezes, कश्मीर में पानी के पाइपों में भी जमी बर्फ, कड़ाके की ठंड के बीच Srinagar में हुआ Pheran Fashion Show

शहरी मांग में कमी, कीमतों में तेजी के बाद एफएमसीजी उद्योग को 2025 में सुधार की उम्मीद