केरल में कोरोना वायरस के 82 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 1494 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 03, 2020

तिरुवनंतपुरम। केरल में बुधवार को 82 लोगों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया, जिसमें एक डॉक्टर और चार स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। इन्हें मिला कर राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1,494 तक पहुंच गई, जबकि 1.6 लाख से अधिक लोग निगरानी में हैं। केरल में मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कल राज्य में 86 मामले सामने आए थे। कोविड-19 स्थिति को लेकर आयोजित एक मूल्यांकन बैठक के बाद मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने संवाददाताओं से कहा कि नए संक्रमितों में से, 53 लोग विदेश से और 19 लोग अन्य राज्यों से आए हुए हैं, विजयन ने कहा कि वर्तमान में 832 लोग उपचाराधीन हैं। 24 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई। नये मामलों का विवरण देते हुए विजयन ने कहा कि तिरुवनंतपुरम में 14, मलप्पुरम में 11, इडुक्की में नौ, कोट्टायम में आठ, अलप्पुझा में सात, कोझीकोड में सात, पलक्कड़, कोल्लम, एर्नाकुलम में पांच-पांच, त्रिशूर में चार, कासरगोड में तीन, कन्नूर में दो और पथनमथिट्टा में दो मामले सामने आए हैं। राज्य में 128 हॉट स्पॉट हैं।

प्रमुख खबरें

गलतफहमी पैदा करना सही नहीं... छगन भुजबल को लेकर अजित पवार ने तोड़ी चुप्पी

ब्रिटेन ने खालिस्तानियों को ब्रिटेन का आश्वसासन, भारतीय एजेंसियों के उत्पीड़न के आरोपों पर कहा- हम धमकियों को बर्दाश्त नहीं करते

Pooja Khedkar Case: दिल्ली हाईकोर्ट से पूजा खेडकर को बड़ा झटका, खारिज हुई जमानत याचिका

चुनाव नियमों में सरकार ने अब कर दिया कौन सा बड़ा बदलाव, भड़क गया विपक्ष, क्या इससे कोई गड़बड़ी होने की आशंका है?