आगामी वर्षों में भारतीय विमानन बाजार में 800 नए विमान उतरेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 21, 2017

भारत के तेजी से बढ़ते विमानन बाजार में आगामी वर्षों में 800 नए विमान उतरेंगे। भारतीय विमानन बाजार दस प्रतिशत से अधिक की दर से बढ़ रहा है। स्पाइसजेट, इंडिगो, गोएयर और जेट एयरवेज जैसी विमानन कंपनियों ने 800 नए विमानों के आर्डर की तैयारी की है। इसमें से कुछ आर्डर दिए भी जा चुके हैं। इनमें बड़ी संख्या में छोटे विमान शामिल हैं।

 

फिलहाल भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा 500 विमानों का परिचालन किया जा रहा है। बजट एयरलाइन स्पाइसजेट ने सोमवार और मंगलवार को करीब 60 नए विमानों के लिए शुरुआती करार किए हैं। उसकी प्रतिद्वंद्वी इंडिगो ने भी एयरबस को 430 विमानों के आर्डर दिए हैं। ये आर्डर ए 320 नियो विमानों के लिए हैं जिनकी घोषणा 2011 और 2014 में की गई थी। जनवरी, 2017 में गोएयर ने 72 ए 320 नियो विमानों के आर्डर दिए थे, जबकि नवंबर, 2015 को पूर्ण सेवा एयरलाइन जेट एयरवेज ने 75 बोइंग 737 मैक्स आठ विमानों का आर्डर दिया था।

 

प्रमुख खबरें

Arjun Kapoor से अलग होने के बाद Malaika Arora नये साल में चुनेंगी नयी राह, I am single वाले कमेंट पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

Maha Kumbh 2025: रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, स्थापित करेगा बाल सहायता डेस्क

Vanakkam Poorvottar: Manipur में हिंसा के बीच राज्यपाल के लिए Ajay Kumar Bhalla को क्यों चुना गया?

संविधान, आरक्षण और डॉ अंबडेकर पर कांग्रेस की विकृत राजनीति हो रही बेनकाब