मैक्सिको सिटी में मुठभेड़ के दौरान आठ लोग मारे गये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 21, 2017

मैक्सिको सिटी। दक्षिणी मैक्सिको सिटी में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान एक संदिग्ध मादक पदार्थ गिरोह के सरगना और सात अन्य लोगों को मार गिराया। मैक्सिको की नौसेना का कहना है कि उसके नौसेनिक निचले स्तर पर काम करने वाले ड्रग डीलरों की एक गैंग की जांच-पड़ताल में केन्द्रीय अधिकारियों का सहयोग कर रहे थे, उसी दौरान उन पर गोलीबारी की गयी।

 

नौसेना ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि यह गैंग शहर के दक्षिणी और पूर्वी भागों के तलाहुआक और इज्टापलापा जिलों में मादक पदार्थों की आपूर्ति करते थे। तस्करी के अलावा उन पर अपहरण, जबरन वसूली और हत्या के भी आरोप है।

 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी